Advertisement
Advertisement
Advertisement

WIvsBAN: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मैच में 7 विकेट से हराया

  • Saurabh Sharma2019-06-17 12:54:31
  • LAST UPDATED : Tue 18, 2019 12:54 0thIST

17 जून।  वर्ल्ड कप 2019 के 23वें मैच में आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम एक दूसरे के आमवने - सामने होगी।

अबतक वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने 4 मैच खेले… Read More

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज - देखें टॉप 5 बेहतरीन पल

बांग्लादेश ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। विंडीज ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। देखें टॉप 5 मैच के बेहतरीन पल -

Advertisement

देखें हाइलाइट्स - बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया

वर्ल्ड के नंबर-1 हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने एक बार फिर बताया है कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन जुझारूपन से सोमवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में विंडीज को सात विकेट से हार के लिए विवश कर दिया।

देखें हाइलाइट्स

BANvsWI: बांग्लादेश ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची

बांग्लादेश की 5 मैचों में दूसरी जीत है और इसके साथ ही वो पॉइंट्स टेबल में 5 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों में तीसरी हार के साथ सातवें नंबर है। दोनों टीमों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है। 

VIDEO ओशाने थॉमस के साथ घटी रोमांचक घटना, शॉट मारने के बाद बल्ले को मार बैठे स्टंप पर फिर भी आउट नहीं हुए

18 जून।  बांग्लादेश ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। विंडीज ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने नाबाद 124 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। लिटन दास ने 69 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाज 94 रनों का पारी खेली। 

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने शाई होप, इविन लुइस तथा शिमरन हेटमायेर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए।

होप ने 121 गेंदों पर 96 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। लुइस ने 67 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। हेटमायेर ने तूफानी अंदाज में 26 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन-तीन विकेट लिए। शाकिब को दो सफलताएं मिलीं।

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस मैच में जहां शाकिब अल हसन ने अपने शतक से क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं मैच के दौरान एक ऐसी रोमांचक घटना भी घटी जिसे देखकर हर कोई चौंक गया।

हुआ ये वेस्टइंडीज पारी के 49वें ओवर में बल्लेबाज ओशाने थॉमस बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं गेंदबाजी का दारोमदार मुस्ताफिजुर रहमान थी। ऐसे में 49वें ओवरकी 5वीं गेंद बल्लेबाज ओशाने थॉमस ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन खेल पाने से चुक गए और गेंद विकेट कीपर के पास चली गई।

वहीं जब बल्लेबाज ओशाने थॉमस गेंद को नहीं मार पाए तो शॉट खेलने के बाद रिलेक्स करने के क्रम में अपने बल्ले को भूलवश स्टंप पर लगा बैठे जिसके बाद बांग्लादेश खिलाड़ियों ने हिट विकेट आउट की अपील की।

ऐसे में थर्ड अंपायर की तरफ यह फैसला गिया। रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने यह फैसला लिया कि ओशाने थॉमस का बल्ला शॉट खेलने के क्रम में नहीं बल्कि शॉट खेलने के बाद लगा है। ऐसे में बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जा सकता है। थर्ड अंपायर ने हिट विकेट की अपील को नॉट आउट में बदल दिया। देखिए दिलचस्प घटना

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Dear Oshane Thomas, What have you done

A post shared by Cricket Videos (@cricket_videos123) on

Advertisement

RECORD: बांग्लादेश ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की

शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा। विंडीज के गेंदबाजी फॉर्म में है और यही देखते हुए बांग्लादेश की जीत की संभावनाएं कम लग रही थीं, लेकिन बांग्लादेश ने सिर्फ 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

यह विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा रनों का पीछा करते हुए हासिल की गई दूसरी सबसे बड़ी जीत है जबकि बांग्लादेश की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है। 

RECORD: शाकिब हल असन ने रचा इतिहास,ऐसा करने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बने

शाकिब अल हसन ने 99 गेंदों में 16 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन की पारी खेली। इसके साथ ही शाकिब ने वनडे क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। तमीम इकबाल के बाद ये कारनामा करने वाले वो बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, शाकिब अल हसन ने जमाया शतक

बांग्लादेश ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। विंडीज ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने नाबाद 124 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। लिटन दास ने 69 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाज 94 रनों का पारी खेली। 

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने शाई होप, इविन लुइस तथा शिमरन हेटमायेर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए।

होप ने 121 गेंदों पर 96 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। लुइस ने 67 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। हेटमायेर ने तूफानी अंदाज में 26 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाए।

बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन-तीन विकेट लिए। शाकिब को दो सफलताएं मिलीं। 

Advertisement

शाकिब अल हसन ने जमाया शतक, बांग्लादेश को जीत के लिए 74 रनों की दरकार

शाकिब अल हसन ने केवल 83 गेंद पर शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। वनडे में शाकिब अल हसन का 9वां शतक है। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 74 रनों की दरकार है। 

बांग्लादेश 157/3 ( 24 ओवर्स), टारगेट 322

बांग्लादेश 157/3 ( 24 ओवर्स)

शाकिब अल हसन 58*
लिटन दास 10*

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: खूब चली वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी, बांग्लादेश के सामने 321 रनों की चुनौती

वेस्टइंडीज ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा है।

द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज ने शाई होप, इविन लुइस तथा शिमरन हेटमायेर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए।

होप ने 121 गेंदों पर 96 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। लुइस ने 67 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। हेटमायेर ने तूफानी अंदाज में 26 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाए।

बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन-तीन विकेट लिए। शाकिब अल हसन को दो सफलताएं मिलीं। 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के सामने रखा 322 रनों का लक्ष्य, टीम का स्कोर 321 /8 (50 ओवर )

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश का सामने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 321 रनों स्कोर बनाया | वेस्टइंडीज की ओर से साई होप ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए तो वहीं एविन लुईस ने 70 रन और सिमरन हेटमायर के बल्ले से  50 रन निकलें | बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 विकेट ,सैफुद्दीन के खाते में भी 3 विकेट आया तो वहीं शाकिब -अल - हसन ने 2 विकेट हासिल किया |

स्कोरकार्ड 

शिमरोन हेटमायेर ने  26 गेंद पर 50 रन की पारी खेलकर किया धमाका, बांग्लादेश को 322 रनों का टारगेट

शाई होप 96 रन और इविन लुइस 70 रन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 रन बनाए। शाई होप शतक से चूक गए और मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए।

इन दो बल्लेबाजों के अलावा शिमरोन हेटमायेर ने  26 गेंद पर 50 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज के स्कोर को रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।

कप्तान जेसन होल्डर ने भी 33 रन का योगदान देकर वेस्टइंडीज के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने का काम किया।

बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान 3 विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं मोहम्मद सैफुद्दीन 3 विकेट लेने में सफल रहे। इसके अलावा शाकिब अल हसन के खाते में 2 विकेट आए।

शाई होप और इविन लुइस की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने बनाए रन 321 रन

शाई होप 96 रन और इविन लुइस 70 रन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 रन बनाए। शाई होप शतक से चूक गए और मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए।

इन दो बल्लेबाजों के अलावा शिमरोन हेटमायेर ने 50 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज के स्कोर को रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।

कप्तान जेसन होल्डर ने भी 33 रन का योगदान देकर वेस्टइंडीज के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने का काम किया।

बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान 3 विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं मोहम्मद सैफुद्दीन 3 विकेट लेने में सफल रहे। इसके अलावा शाकिब अल हसन के खाते में 2 विकेट आए।

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज ने पार किया 300 रनों का आकड़ा , टीम का स्कोर 305/7 (48 ओवर )

 वेस्टइंडीज का स्कोर : 305/7 (48 ओवर  )

स्कोरकार्ड 

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज ने पार किया 150 का आकड़ा, टीम का स्कोर 254/5 (41 ओवर )

वेस्टइंडीज का स्कोर - 254/5 (41 ओवर )

स्कोरकार्ड 

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: अर्धशतक जमाने के बाद आउट हुए सिमरन हेटमायर, मुस्ताफिजुर का बनें शिकार

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सिमरन हेटमायर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर तमाम इक़बाल को कैच दे बैठे| वो 26 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए |

स्कोरकार्ड 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: हेटमायर का तूफानी अर्धशतक , 25 गेंदों में जमाया अर्धशतक

स्कोरकार्ड 

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: हेटमायर और होप की खतरनाक बल्लेबाजी , टीम का स्कोर 232/3 ( 38 ओवर )

साई होप- 78*

हेटमायर- 44*

स्कोरकार्ड 

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका , पूरन 25 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने

वेस्टइंडीज  का स्कोर - 159/3 (32.2 ओवर )

स्कोरकार्ड 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: साई होप की जूझारू पारी, लगाया अर्धशतक

वेस्टइंडीज का स्कोर - 156/2 (31 ओवर )

स्कोरकार्ड 

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज ने छुआ 150 का आकड़ा , टीम का स्कोर 151 /2 (30 ओवर )

 वेस्टइंडीज का स्कोर -151 /2 (30 ओवर )

स्कोरकार्ड 

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज की पारी संभली, टीम का स्कोर 64/1 (15 ओवर )

वेस्टइंडीज का स्कोर - 64/1 (15 ओवर ) 

स्कोरकार्ड 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज 50 के पार , टीम का स्कोर 53/1 (13 ओवर )

वेस्टइंडीज का स्कोर : 53/1 (13 ओवर ) 

स्कोरकार्ड 

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज की धीमी शुरुआत , 10 ओवर में टीम का स्कोर 32/1

टीम का स्कोर : 32/1 (10 ओवर )

स्कोरकार्ड 

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज की ख़राब शुरुआत , गेल बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

वेस्टइंडीज का स्कोर : 6/1 (4 ओवर )

स्कोरकार्ड  

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज Vs बांग्लादेश, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में बदलाव, जानिए पूरी लिस्ट

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने यहां काउंटी ग्राउंड में जारी विश्व कप के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

श्रीलंका के खिलाफ बांग्लोदश का पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैच के लिए लिटन दास को मोहम्मद मिथुन के स्थान पर टीम में जगह मिली है। 

वेस्टइंडीज ने एक बदलाव किया है। कार्लोस ब्रैथवेट के स्थान पर डैरेन ब्रावो खेलेंगे। 

टीम : 

वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, इविन लुइस , शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन, डैरेन ब्रावो, शाई होप (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्टन कॉटरेल। 

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान।

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज Vs बांग्लादेश, प्लेइंग XI जानिए

17 जून। बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के 23वें मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की प्लेइंग XI में एक बदलाव है तो वहीं वेस्टइंडीज में एक बदलाव हुए हैं।

बांग्लादेश प्लेइंग XI

तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहरीन हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान

वेस्टइंडीज

क्रिस गेल, एविन लुईस, डैरेन ब्रावो, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस, शैनन गेब्रियल

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला

वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला किया।

Advertisement

Match 23 Weather UPDATE वेस्टइंडीज Vs बांग्लादेश, जानिए आज के मैच में बारिश होगी या नहीं?

मौसम और पिच रिपोर्ट: टॉन्टन में बारिश होने की संभावना सिर्फ 6% है। तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। विकेट से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।

इस मैदान पर टूर्नामेंट में यह तीसरा और आखिरी मुकाबला होगा। इससे पहले एक मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और एक मैच में में रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली। आपको बता दें कि पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज दोनों टीमों ने 250+ का स्कोर बनानें में सफलता पाई है।

वेस्टइंडीज संभावित XI: क्रिस गेल, एविन लेविस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस और शैनन गैब्रियल।

बांग्लादेश संभावित XI: लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मोर्तजा (कप्तान) और मुस्तफिजुर रहमान।

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज Vs बांग्लादेश, जानिए किस टीम का पलड़ा भारी है ?

हेड टू हेड

वनडे में दोनों टीमों के बीच कुल 37 मैच हुए हैं जिसमें 21 मैच वेस्टइंडीज और 14 मैच बांग्लादेश की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 2 मैच बेनतीजा निकला है।

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैच हुए हैं जिसमें 3 मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली है तो वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा था। 

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज Vs बांग्लादेश, संभावित प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज संभावित XI क्रिस गेल, एविन लेविस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस और शैनन गैब्रियल।

बांग्लादेश संभावित XI: लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मोर्तजा (कप्तान) और मुस्तफिजुर रहमान।

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 Match 23: वेस्टइंडीज Vs बांग्लादेश, मैच प्रीव्यू

17 जून।  वर्ल्ड कप 2019 के 23वें मैच में आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम एक दूसरे के आमवने - सामने होगी।

अबतक वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने 4 मैच खेले हैं जिसमें 1 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं 1 मैच बारिश की  वजह से रद्द हुआ है तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम ने भी 4 मैच खेले हैं और 1 में जीत और 2 में हार का स्वाद अबतक चख चुकी है।

वहीं 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है। ऐसे में दोनों टीम आज एक दूसरे के खिलाफ जीत का स्वाद चखने के लिए मैदान पर उतरेगी। यह मैच टांटन में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। 

वेस्टइंडीज संभावित XI: क्रिस गेल, एविन लेविस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस और शैनन गैब्रियल।

बांग्लादेश संभावित XI: लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मोर्तजा (कप्तान) और मुस्तफिजुर रहमान।

Load More

17 जून।  वर्ल्ड कप 2019 के 23वें मैच में आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम एक दूसरे के आमवने - सामने होगी।

अबतक वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने 4 मैच खेले हैं जिसमें 1 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं 1 मैच बारिश की  वजह से रद्द हुआ है तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम ने भी 4 मैच खेले हैं और 1 में जीत और 2 में हार का स्वाद अबतक चख चुकी है।

वहीं 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है। ऐसे में दोनों टीम आज एक दूसरे के खिलाफ जीत का स्वाद चखने के लिए मैदान पर उतरेगी। यह मैच टांटन में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। 

वेस्टइंडीज संभावित XI: क्रिस गेल, एविन लेविस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस और शैनन गैब्रियल।

बांग्लादेश संभावित XI: लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मोर्तजा (कप्तान) और मुस्तफिजुर रहमान।

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement