Advertisement
Advertisement
Advertisement

बल्लेबाजों को चतुराई से खेलना चाहिये था-कोहली

फतुल्लाह/नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। एशिया कप में श्रीलंका से मिली हार से निराश भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि भले ही टास की भूमिका अहम थी लेकिन उनके बल्लेबाजों को चतुराई से खेलना चाहिये था। अनुभवी कुमार

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 01:15 PM

फतुल्लाह/नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। एशिया कप में श्रीलंका से मिली हार से निराश भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि भले ही टास की भूमिका अहम थी लेकिन उनके बल्लेबाजों को चतुराई से खेलना चाहिये था। अनुभवी कुमार संगकारा ने 84 गेंद में 103 रन बनाये जिससे श्रीलंका ने मध्यक्रम की नाकामी से उबरते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ऐसी जगहों पर टास की भूमिका अहम होती है लेकिन टास जीतना किस्मत पर निर्भर करता है। यदि वे गेंदबाजी करते और बाद में तीन स्पिनर उनके पास होते तो हालात यह नहीं होते। मैं अपनी बल्लेबाजी मजबूत करना चाहूंगा। हमें आत्ममंथन करना होगा। उन्होंने कहा कि हम चतुराई से खेल सकते थे। लेकिन यदि आप कुछ फैसलों पर नजर डालें तो पहले दो ओवर में करीबी पगबाधा, फिर हमने कुछ कैच छोड़े।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 01:15 PM

यह क्रिकेट का हिस्सा है। लेकिन हमें मौके गंवाने नहीं चाहिये थे। हमने उतना चतुराई से नहीं खेला जैसा बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। बल्लेबाजी में हमें 20–25 रन और बनाने चाहिये थे। कोहली ने स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में जगह देने के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि हमारा इरादा बिन्नी के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करना और 10 ओवरों के लिये रोहित और रायुडू के साथ उसे गेंदबाजी सौंपने का था। लेकिन आखिरी दस ओवरों में काफी मैदान पर ओस थी।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement