Cricket Image for GT vs CSK, IPL 2023: गिल vs चाहर, राशिद vs मोईन; ये 3 प्लेयर बैटल डिसाइड करेंगी मै (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार यह कप उठाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार (31 मार्च) को खेला जाएगा। सितारों से सजी यह दोनों ही टीम टूर्नामेंट का पहला मैच किसी भी हाल में जीतना चाहेंगी। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 प्लेयर बैटल के बारे में जो इस मैच का रिजल्ट डिसाइड कर सकती हैं।
शुभमन गिल vs दीपक चाहर
गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल मैच का पलड़ा अपनी टीम की तरफ कर सकते हैं। गिल ने हाल ही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतकीय पारी खेली थी। वहीं यह खिलाड़ी बीते समय में शानदार लय में भी नज़र आया है। पिछले सीजन गिल ने 483 रन ठोके थे, लेकिन आईपीएल 2023 के पहले मैच में दीपक चाहर गिल को रोक सकते हैं।