IND vs SA ODI Series: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पेट में लगी चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार, 30 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज नहीं खेल पाएंगे। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि श्रेयस की गैरमौजूदगी में भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय वनडे टीम में विस्फोटक विकेटकीपर ऋषभ पंत की वापसी हुई है जो कि श्रेयस की गैरमौजूदगी में नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। जान लें कि 28 वर्षीय ऋषभ के पास 31 वनडे इंटरनेशनल का अनुभव है जिसकी 27 पारियों में उन्होंने 33.50 की औसत से 871 रन बनाए। बताते चले कि ऋषभ ने साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था जिसके बाद से ही वो इस फॉर्मेट से बाहर हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): 28 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ भी हमारी इस खास लिस्ट में शामिल हैं जो कि श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में जगह ले सकते हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने हाल ही में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया और 105 की औसत से 210 रन बनाए। यही वज़ह है उन्हें मुख्य टीम में जगह मिली है। गौरतलब है कि उन्होंने देश के लिए अब तक 6 वनडे में 115 रन और 23 टी20 इंटरनेशनल में 633 रन बनाए।