Cricket Image for 5 Players Who Made Relationship With Friends Wife Or Mother (5 players who made relationship with friends wife)
इस आर्टिकल में शामिल हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों का नाम जिनके बारे में उनके खेल से हटकर भी बात होती है। वैसे तो ज्यादातर खिलाड़ी अपने-अपने खेल में माहिर हैं और उनके पास पैसों और शोहरत की कोई कमी नहीं थी बावजूद इसके इन्होंने अपनी दोस्ती को ताक पर रखकर ऐसा काम किया जिसके बाद फैंस तक ने उनकी जमकर आलोचना की।
उपुल थरंगा: इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा कि उपुल थरंगा ने तिलकरत्ने दिलशान को धोखा दिया था। उपुल थरंगा ने दिलशान की पत्नी निलंका विथनगे से शादी की है। दिलशान के रिश्ते में दरार पड़ने की वजह उपुल थरंगा ही थे। उपुल थरंगा और पत्नी निलंका के रिश्ते के बारे में जब दिलशान को पता चला तब उन्होंने पत्नी को तलाक देने का फैसला किया। उपुल थरंगा और दिलशान की दोस्ती में इस घटना का काफी खराब असर पड़ा था।



