Advertisement
Advertisement
Advertisement

तीसरा वनडे : भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 220 रनों का लक्ष्य, सुंदर ने जड़ा अर्धशतक

वाशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय (51) पारी और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की 49 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड को भारत ने जीत के लिए 220

IANS News
By IANS News November 30, 2022 • 11:52 AM
Ahmedabad:India's Washington Sundar plays a shot during the third one day international cricket matc
Ahmedabad:India's Washington Sundar plays a shot during the third one day international cricket matc (Image Source: IANS)
Advertisement

वाशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय (51) पारी और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की 49 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड को भारत ने जीत के लिए 220 रन दिए। कीवी टीम की ओर से गेंदबाज एडेम मिलने और डेरिल मिशेल ने 3-3 विकेट झटके।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने आठवें ओवर में बल्लेबाज शुभमन गिल (13) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था। इस दौरान कप्तान शिखर धवन क्रिज पर मौजूद थे। गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला। हालांकि, कीवी टीम के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और धवन (28) को वापस पवेलियन भेज दिया। शुरुआती दो विकेट गेंदबाज एडेम मिलने ने झटके।

Trending


टीम में श्रेयस अय्यर और बल्लेबाज सुंदर के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी ज्यादा देर क्रिज पर नहीं टिका और जल्दी अपना विकेट गंवाकर पवेलियन की ओर वापसी की। वहीं, अय्यर एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 रन पर गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन की गेंद पर कॉनवे को कैच थमा बैठे।

हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज सुंदर ने पारी को सहजता से संभाला और साथ ही अपना अर्धशतक पूरा किया। सुंदर ने 64 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली और गेंदबाज टिम साउदी के ओवर में लाथम को कैच थमा बैठे। अन्य बल्लेबाजों ने इक्का-दुक्का रन बनाए। भारत ने 47.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए और कीवी टीम को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य दिया।

टीम में श्रेयस अय्यर और बल्लेबाज सुंदर के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी ज्यादा देर क्रिज पर नहीं टिका और जल्दी अपना विकेट गंवाकर पवेलियन की ओर वापसी की। वहीं, अय्यर एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 रन पर गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन की गेंद पर कॉनवे को कैच थमा बैठे।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed


Cricket Scorecard

Advertisement