Advertisement
Advertisement

16 मैच 16 जीत: एडेन मार्करम ने SA को फाइनल में पहुंचाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने 

एडेन मार्करम (Aiden Markram) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम ने गुरुवार (27 जून) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। यह पहली...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 27, 2024 • 12:40 PM
Aiden Markram becomes the first ever captain to lead a team to U19 WC Final as well as WC Final
Aiden Markram becomes the first ever captain to lead a team to U19 WC Final as well as WC Final (Image Source: Cricketnmore)
Advertisement

पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद अफगानिस्तान टीम 11.5 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। 

साउथ अफ्रीका टीम इस वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। इससे पहले मार्करम की अगुआई में साउथ अफ्रीका टीम 2014 अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी और ट्रॉफी भी जीती थी। 

Trending


सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की जीत के साथ एडेन मार्करम के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपनी टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल और सीनियर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया है। 

बता दें कि 2014 अंडर-19 वर्ल्ड कप में मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने फाइनल समेत सभी 6 मैच जीते थे। इसके बाद 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में बावुमा ने दो मैच में कप्तानी की और टीम दोनों मैच जीती। मौजूदा वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका लगातार 8 मैच जीत चुकी है। वर्ल्ड कप में मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने जो 16 मैच खेले हैं, सभी में जीत मिली है। 

Also Read: Live Score

मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में मार्करम ने 8 पारियों में 119 रन बनाए हैं, इसके अलावा गेंदबाजी में भी 2 विकेट लिए हैं। 

Advertisement


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement