Shreyas Iyer को इंग्लैंड टूर के लिए India की टेस्ट स्क्वाड में क्यों नहीं मिली जगह? सुनिए क्या बोले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर
भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड टूर के लिए श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का मानना है कि मौजूदा समय में श्रेयस के लिए टेस्ट टीम में कोई जगह नहीं है।

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) जून के महीने में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का टूर करने वाली है जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार, 24 मई को 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गजों के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में एक तरफ घरेलू टूर्नामेंट में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर जैसे बल्लेबाज़ों को जगह मिली है, वहीं दूसरी तरफ चयनकर्ताओं ने एक बार फिर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नज़रअंदाज किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। श्रेयर अय्यर जिन्होंने हाल ही में भारत के सभी घरेलू टूर्नामेंट जैसे रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए रनों का अंबार लगाया, उन्हें बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड टूर के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। इतना ही नहीं, चीफ सेलेक्टर अजत अगरकर ने तो श्रेयस पर एक बड़ा बयान देते हुए ये तक कह दिया है कि मौजूदा समय में श्रेयस के लिए टेस्ट टीम में कोई भी जगह नहीं है।
अजीत अगकर ने कहा, 'हां, श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इस समय टेस्ट टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं है।' आपको बता दें कि श्रेयस ने साल 2024 में देश के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था जिसके बाद से ही उन्हें रेड बॉल फॉर्मेट में खुद को साबित करने का दोबारा मौका नहीं मिला है। हालांकि वो लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में वापसी की भरसक कोशिश कर रहे हैं।
Ajit Agarkar said - "Yeah, Shreyas Iyer has played well in domestic cricket but at the moment There is no room for him in the Test Team". pic.twitter.com/OjV1LBY8Zt
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 24, 2025
ये भी जान लीजिए कि साल 2024 से श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी में लगभग 68 की औसत और 90 की स्ट्राइक रेट से 480 रन, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगभग 49 की औसत और 188 की स्ट्राइक रेट से 345 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 325 रन जड़े हैं। इतना ही नहीं, वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजय टीम इंडिया का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने देश के लिए लगभग 48 की औसत से 243 रन ठोके थे। इसके मौजूदा आईपीएल सीजन में वो पंजाब किंग्स की कैप्टेंसी करते हुए भी 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। हालंकि इन सब के बावजूद भी उन्हें टेस्ट टीम में वापसी का मौका नहीं मिला है।
इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
ऐसा है टीम इंडिया का इंग्लैंड टूर का पूरा शेड्यूल
Also Read: LIVE Cricket Score
पहला टेस्ट, 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट, 2 जून से एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट, 10 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
चौथा टेस्ट, 23 जून से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवा टेस्ट, 31 जून से केनिंग्टन ओवल, लंदन।