Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड XI के खिलाफ होने वाले टी20 मैच के लिए एशिया XI टीम की घोषणा, भारत के 6 दिग्गज हुए टीम में शामिल !

25 फरवरी। बांग्लादेश अपने संस्थापक शेख मुजीबर रहमान की 100वीं वर्षगांठ पर एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच ढाका में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दो टी-20 मैच खेली जाएगी। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस ऐतिहासिक...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 25, 2020 • 15:05 PM
वर्ल्ड XI के खिलाफ होने वाले टी20 मैच के लिए एशिया XI टीम की घोषणा, भारत के 6 दिग्गज हुए टीम में शाम
वर्ल्ड XI के खिलाफ होने वाले टी20 मैच के लिए एशिया XI टीम की घोषणा, भारत के 6 दिग्गज हुए टीम में शाम (twitter)
Advertisement

25 फरवरी। बांग्लादेश अपने संस्थापक शेख मुजीबर रहमान की 100वीं वर्षगांठ पर एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच ढाका में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दो टी-20 मैच खेली जाएगी। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस ऐतिहासिक टी-20 टूर्नामेंट के लिए एशिया XI टीम की घोषणा कर दी है।

एशिया XI टीम में भारत के 6 दिग्गज को शामिल हैं। विराट कोहली, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव एशिया XI टीम के तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। 

Trending


एशिया XI टीम में श्रीलंका, नेपाल और अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी मौजूद हैं। बांग्लादेश के तरफ से तमीम इकबाल, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम और मुस्तफ़िज़ूर रहमान जैसे क्रिकेटर एशिया XI टीम का हिस्सा हैं। इसके साथ - साथ श्रीलंका के थिसारा परेरा और लसिथ मलिंगा को भी एशिया इलेवन टीम में शामिल किया गया है।

अफगानिस्तान के तरफ से राशिद खान, मुजीब उर रहमान एशिया इलेवन की टीम का हिस्सा हैं। वहीं नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने भी इस ऐतिहासिक टी-20 मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।

एशिया XI
विराट कोहली, केएल राहुल, शिखर धवन, तमीम इकबाल, लिटन दास, ऋषभ पंत, मुशफिकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, मुस्तफ़िज़ूर रहमान, लसिथ मलिंगा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मुजीब उर रहमान, संदीप लामिछाने

गौरतलब है कि एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच ढाका में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दो टी-20 मैच होगी जो 18 और 21 मार्च को खेले जाएंगे। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement