Advertisement

'तुम उस्मान ख्वाजा से प्यार करती हो, उस्मान ख्वाजा क्रिकेटर से नहीं'

Usman Khawaja: अवॉर्ड लेते वक्त पत्नी के बारे में बातचीत करते हुए उस्मान ख्वाजा काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं। उस्मान ख्वाजा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 31, 2023 • 15:44 PM
Cricket Image for Australian Cricket Awards Usman Khawaja Tribute To Wife Rachel
Cricket Image for Australian Cricket Awards Usman Khawaja Tribute To Wife Rachel (Usman Khawaja (Image Source: Google))
Advertisement

Australian Cricket Awards: उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड्स में अपनी पत्नी के नाम एक सुंदर संदेश दिया है। उस्मान ख्वाजा ने अपने कई साथी खिलाड़ियों को रोस्ट करने से पहले शो में जान डालने का काम किया। उस्मान ख्वाजा को सिडनी में आयोजित समारोह में शेन वार्न पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

अवॉर्ड लेते वक्त भाषण के दौरान, ख्वाजा ने ट्रेविस हेड को 2021 में सिडनी में उन्हें एक मैच देने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही वो मार्नस लाबुशेन की टांग भी खींचते हुए नजर आए थे। इस दौरान अपनी कामयाबी के बारे में जिक्र करते हुए उस्मान ख्वाजा इमोशनल नजर आते हैं। उस्मान ख्वाजा अपनी कामयाबी के पीछे पत्नी को इसका श्रेय देते हैं।

Trending


पत्नी रेचेल द्वारा पूरे करियर के दौरान दिए गए समर्थन का विशेष उल्लेख करते हुए ख्वाजा कहते हैं, 'आप चट्टान हैं। आप जानती हो कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। जब मैं 2019 में टीम से ड्रॉप हो गया, तो आपने मुझे बिना शर्त प्यार दिया। मैं अपने जीवन के बहुत कठिन समय के बारे में सोचकर भावुक हो रहा हूं। आपने मुझे तब प्यार किया जब मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा था, आपने मुझे तब प्यार किया जब मैं क्वींसलैंड के लिए खेल रहा था, तब भी जब मैं 'क्लब' और 'वैलीज़' के लिए खेल रहा था। आपने मुझे बिना शर्त प्यार किया है।'

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने आगे कहा, 'आप उस्मान ख्वाजा इंसान से प्यार करती हैं, उस्मान ख्वाजा क्रिकेटर से नहीं - और उसके लिए, मैं वास्तव में आपका ऋणी हूं। तुम्हारे बिना, मैं अभी यहां खड़ा नहीं हो सकता था।'

यह भी पढ़ें: 'भाई आश्रम है यार! वीडियो शूट मत करो ', फैंस से घिरे परेशान हुए विराट कोहली, देखें VIDEO

बता दें कि पिछली समर खेली गई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों में उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल नहीं थे, लेकिन जब उनकी वापसी हुई तब उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। ट्रैविस हेड के चोटिल होने के बाद 2021 में एससीजी में चौथे टेस्ट के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी की और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ख्वाजा ने दोनों पारियों में शतक जड़ा, जिससे चयनकर्ताओं को उन्हें टीम में रखने के लिए मजबूर होना पड़ा।


Cricket Scorecard

Advertisement