Advertisement

VIDEO: बाबर आजम का पेट नहीं है गोल, Marais Erasmus के पास जाकर की तुलना

बाबर आजम को लाइव मैच के दौरान ऑनफील्ड अंपायर Marais Erasmus के साथ मस्ती करते हुए देखा गया है। बाबर आजम और मराइस इरासमस से जुड़ा मीम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Advertisement
Cricket Image for Babar Azam Recreating The Meme Marais Erasmus
Cricket Image for Babar Azam Recreating The Meme Marais Erasmus (Babar Azam Marais Erasmus)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 10, 2022 • 05:53 PM

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने मुल्तान टेस्ट मैच के दूसरे दिन अंपायर मराइस इरासमस (Marais Erasmus) के साथ मस्ती की। बाबर आजम ने दूसरी पारी के दौरान अंपायर इरासमस के साथ मिलकर उस मीम को रिएक्रिएट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाबर अंपायर के पास जाकर सीधे उनके पास खड़े हो गए। फिर अंपायर ने बाबर के साथ खड़े होकर अपना पेट बाहर निकाल लिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 10, 2022 • 05:53 PM

बाबर आजम ने अंपायर के पेट को थपथपाया क्योंकि ऐसी ही फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि वायरल हो रही तस्वीर में बाबर उस समय बल्लेबाजी कर रहे थे। वो तस्वीर इस तरह की स्थिति में क्लिक गई जहां मराइस इरासमस का पेट बाबर आजम के पेट में मिल गया था। ऐसा लग रहा था कि यह वास्तव में बाबर की तस्वीर है जिनका पेट गोल है।

Trending

इंटरनेट पर पाकिस्तान के कप्तान का मज़ाक उड़ाते हुए यूजर्स ने इस तस्वीर को जमकर शेयर किया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड टीम पहली पारी में 51.4 ओवर में 281 रन बनाकर सिमट गई थी। अबरार अहमद ने इंग्लैंड टीम को टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से धवस्त करते हुए सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन को सड़क पर लोगों ने जमकर था पीटा, बड़ी मुश्किल से थे बचे

हालांकि, पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही और उनकी पूरी टीम 202 रनों पर सिमट गई। जैक लीच ने 4 विकेट लिए। पहली पारी में 79 रनों की बढ़त लेकर इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। बेन स्टोक्स 16 और हैरी ब्रुक 74 रन बनाकर नाबाद हैं।

Advertisement

Advertisement