Advertisement

BBL 10: फ्लेचर, मैक्सवेल और जाम्पा के धमाल से मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 111 रनों से हराया

मेलबर्न के मैदान पर खेले गए बीबीएल के 40वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने एकतरफा मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को 111 रनों से हराया। देखें लाइव स्कोरकार्ड इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का

Advertisement
BBL 10: Melbourne stars beat Adelaide Strikers by 111 runs
BBL 10: Melbourne stars beat Adelaide Strikers by 111 runs (Pic Credit- Twitter)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jan 15, 2021 • 05:03 PM

मेलबर्न के मैदान पर खेले गए बीबीएल के 40वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने एकतरफा मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को 111 रनों से हराया। देखें लाइव स्कोरकार्ड

Shubham Shah
By Shubham Shah
January 15, 2021 • 05:03 PM

इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम के सभी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और पूरी टीम 14.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 68 रन पर ही ढ़ेर हो गई। एडिलेड की टीम की ओर से मैट रैनशॉ ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। इसके अलावा जोनाथन वेल्स ने 18 रनों की पारी खेली। इन दोनों को छोड़ दे तो अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

Trending

मेलबर्न स्टार्स की ओर से एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और जहीर खान के खाते में 2-2 विकेट गया। बिली स्टैंलेक एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम ने आंद्रे फ्लेचर की तूफानी पारी और अंत के ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल(37) और हिल्टन कार्टराइट(30) की ताबतोड़ बल्लेबाजी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। फ्लेचर ने 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से कैमरून वेलेंट और डैनी ब्रिग्स को एक-एक विकेट मिला।

Advertisement

Advertisement