'दादा प्लीज...', सौरव गांगुली ने कार का दरवाजा बंद करके किया भारतीय पत्रकार को इग्नोर
भारतीय पत्रकार से जुड़ा एक वीडियो सामने आया जिसमें वो बीसीसीआई प्रजिडेंट सौरव गांगुली के सामने गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, सौरव गांगुली उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर देते हैं।
बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक भारतीय पत्रकार दादा प्लीज कह कहकर सौरव गांगुली से स्टेटमेंट देने की गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं सौरव गांगुली इस पत्रकार को पूरी तरह से इग्नोर कर अपनी कार का दरवाजा बंद करते हुए दिख रहे हैं।
सौरव गांगुली के ऐसा करने पर ये पत्रकार सौरव गांगुली के काले शीशे वाली गाड़ी के कांच पर हाथ रखकर केवल 1 स्टेटमेंट देने के लिए फिर से प्लीज कहता है। हालांकि, सौरव गांगुली कार का दरवाजा नहीं खोलते और आस-पास खड़े सिक्योरिटी गार्ड उस पत्रकार से सौरव गांगुली की कार से दूर हो जाने के लिए कहते हैं।
Trending
इस वीडियो को जिस फैन ने शेयर किया है उसके साथ कैप्शन में लिखा, 'सौरव गांगुली का भारतीय पत्रकार के प्रति रवैया जिन्होंने दावा किया कि रमीज़ राजा ने उनका अपमान किया। सलाम रमीज राजा को जिन्होंनें पूरे मीडिया कॉन्फ्रेंस में उसे सहन किया।'
Sourav Ganguly’s Attitude towards Indian Journalist who claimed that Ramiz Raja Insulted him
— Anas Saeed (@anussaeed1) September 12, 2022
Hats off to @iramizraja to bear him in whole media talk. pic.twitter.com/gQOmjZyV2u
यह भी पढ़ें: 'वो भड़का रहा था', रमीज़ राजा ने बताया क्यों छीना भारतीय पत्रकार का फोन, देखें VIDEO
बता दें कि एशिया कप के दौरान रोहित जुगलान नाम के इस युवा पत्रकार के साथ रमीज राजा ने दुर्व्यवहार किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। रमीज़ राजा से पाकिस्तान की हार पर इस पत्रकार ने सवाल पूछा जिसपर पीसीबी चेयरमैन झल्ला उठे थे। इस घटना के वीडियो के सामने आने के बाद रमीज़ राजा को जमकर ट्रोल किया गया था।