Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, 'अगला मैच जीतना बहुत जरूरी होगा'

हेडिंग्ले टेस्ट में ऑस्ट्र्लिया को हराकर इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी कर ली है और अब सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर इंग्लैंड को ये सीरीज जीतनी है तो उन्हें आखिरी दोनों टेस्ट

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 10, 2023 • 09:40 AM
ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, 'अगला मैच जीतना बहुत जरूरी होगा'
ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, 'अगला मैच जीतना बहुत जरूरी होगा' (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले गए एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी कर ली है। अब सीरीज का स्कोरलाइन 2-1 हो गया है और अगर यहां से इंग्लैंड को सीरीज जीतनी है तो उन्हें बाकी बचे दो मैच भी जीतने होंगे। इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने चौथे दिन 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इंग्लैंड के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज मार्क वुड हीरो बनकर उभरे और गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वुड ने इस टेस्ट में 7 विकेट चटकाए और दोनों पारियों में मिलाकर बल्ले से 40 रनों का योगदान दिया। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगला मैच जीतना काफी जरूरी होगा।

Trending


इंग्लैंड के कप्तान ने मैच के बाद कहा, 'एक और डाउन टू द वायर गेम। सीमा पार करके और अपनी आशाओं को जीवित रख कर अच्छा लगा। टॉस जीता तो हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते थे। अच्छा विकेट लग रहा था। देखा कि मिचेल मार्श ने किस तरह से बल्लेबाजी की। आउटफ़ील्ड काफी तेज़ थी। हमारे पास मार्क वुड और क्रिस वोक्स वापस आये थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने अपनी टीम ऐसे चुनी थी कि वो खेल में कैसा प्रभाव डाल सकती है। हम ये देखने की कोशिश करते हैं कि वो खेल में कैसे प्रभावशाली हो सकते हैं। मुझे इस बात का एहसास नहीं था कि वोक्स ने इतने लंबे समय से कोई टेस्ट नहीं खेला है, वो मिस्टर कंसिस्टेंट हैं। किसी ऐसे व्यक्ति के होने से जो आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनकी तरह बल्लेबाजी कर सकता है, हमें मदद मिलती है।'

Also Read: Live Scorecard

आगे बोलते हुए स्टोक्स ने कहा, 'उम्मीद है कि जब वोक्स अगला मैच खेलेंगे तो ऐसा ही कुछ कर सकेंगे। मार्क वुड ऐसा बॉल है जो 95 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है, ये अद्भुत है। बल्लेबाजी के मामले में वो एक स्वतंत्र खिलाड़ी हैं। 8 गेंदों में 24 रन खेल में एक बड़ा स्विंग था। ये हमेशा सफल नहीं होता, लेकिन आपको सफल होने का बेहतर मौका देता है। मैं मोईन के बारे में सोचता हूं, वो हमेशा खेल पर प्रभाव डालना चाहता है। वो कल रात ब्रेंडन के पास गया और कहा कि वो उन पर अटैक करना चाहता है और नंबर 3 पर खेलना चाहता है। मैं और बाज (मैकुलम) बस फ्लो के साथ चलते हैं। दोनों टीमों के लिए बढ़िया मैच था। अगला मैच बहुत महत्वपूर्ण है। हर कोई अच्छा क्रिकेट देखना चाहता है। ये नौ दिन का ब्रेक शरीर को बहुत मदद करेगा।'


Cricket Scorecard

Advertisement