Advertisement

VIDEO : 13 सेकेंड के वीडियो में धोनी ने दिया जीवनभर का ज्ञान, मिक्यो दोर्जी नहीं भूले माही की मीटिंग

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 318 विदेशी खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है लेकिन इस बार इन 318 में से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो भूटान (Bhutan) से आता है और इस बार उसे उम्मीद है कि शायद उसकी किस्मत भी खुल

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 29, 2022 • 18:48 PM
Cricket Image for VIDEO : 13 सेकेंड के वीडियो में धोनी ने दिया जीवनभर का ज्ञान, मिक्यो दोर्जी नहीं भ
Cricket Image for VIDEO : 13 सेकेंड के वीडियो में धोनी ने दिया जीवनभर का ज्ञान, मिक्यो दोर्जी नहीं भ (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 318 विदेशी खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है लेकिन इस बार इन 318 में से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो भूटान (Bhutan) से आता है और इस बार उसे उम्मीद है कि शायद उसकी किस्मत भी खुल जाए। 

12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में सभी की निगाहें भूटान के 22 वर्षीय ऑलराउंडर मिक्यो दोर्जी (Mikyo Dorji) पर होंगी जो आईपीएल ऑक्शन में पंजीकरण करने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मिक्यो ने ना सिर्फ आईपीएल ऑक्शन के लिए पंजीकरण कराया है बल्कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एम एस धोनी उनको गाइड करते हुए नजर आ रहे हैं।

Trending


इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी कहते हैं, 'सब कुछ सरल रखो। प्रोसेस यानि अपनी मेहनत पर ध्यान दो और रिजल्ट पर कम। यदि आप प्रोसेस सही करते हैं तो आपको परिणाम मिलेगा। और आनंद लें, ज्यादा दबाव न लें।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

माही की ये सलाह दोर्जी के साथ आज भी है और उनके लिए ये बहुत काम आई है। वैसे माही ने इस वीडियो में जो भी कहा है वो सिर्फ दोर्जी के लिए ही नहीं बल्कि हर युवा खिलाड़ी के लिए जीवनभर समेट कर रखने वाला ज्ञान है।


Cricket Scorecard

Advertisement