Mohammed Siraj And Shubman Gill Sledges England Batters: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाज़ी पर भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर चुटकी ली। तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने मैदान पर जो रूट को "बैजबॉल दिखाओ यार" कहकर मज़ाक में उकसाया, वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी मज़ेदार अंदाज़ में इंग्लिश टीम की टांग खींची। सिराज की ये स्लेजिंग अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। टीम इंडिया का ये अंदाज़ भारतीय फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट पहले ही दिन चर्चा में आ गया, लेकिन इस बार किसी विकेट या शतक को लेकर नहीं, बल्कि मोहम्मद सिराज की मज़ेदार स्लेजिंग को लेकर। दरअसल, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, जो खुद फैंस के लिए थोड़ा हैरान करने वाला फैसला था। कप्तान बनने के बाद ये सिर्फ दूसरी बार था जब बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की हो। लेकिन हैरानी की बात यहीं खत्म नहीं हुई।
बैजबॉल के नाम पर पहचाने जाने वाले इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी बेहद धीमी रही। पहले सेशन में तो जैसे रनों का सूखा पड़ा रहा। 43 ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर सिर्फ 126/2 था और भारतीय गेंदबाजों द्वारा काफि मेडन ओवर भी फेंके गए।