Advertisement
Advertisement
Advertisement

'चुरा लिया वीडियो', वेंकटेश और आवेश की रिल्स शेयर कर ट्रोल हुई लखनऊ सुपर जाइंट्स

आईपीएल 15 का आगाज़ जल्द ही होने वाला है और मज़े की बात ये हैं कि इस साल इस टूर्नामेंट में आठ नहीं बल्कि 10 टीम आमने-सामने होंगी।

Advertisement
Cricket Image for 'चुरा लिया वीडियो', वेंकटेश और आवेश की रिल्स शेयर कर ट्रोल हुई लखनऊ सुपर जाइंट्स
Cricket Image for 'चुरा लिया वीडियो', वेंकटेश और आवेश की रिल्स शेयर कर ट्रोल हुई लखनऊ सुपर जाइंट्स (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 01, 2022 • 01:12 PM

आईपीएल 15 का आगाज़ जल्द ही होने वाला है और मज़े की बात ये हैं कि इस साल इस टूर्नामेंट में आठ नहीं बल्कि 10 टीम आमने-सामने होंगी। लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल की दो नई नवेली टीमों में से एक हैं और फिलहाल सोशल मीडिया पर अपने फैंस बनाने की कोशिश में लगी हुई है। लेकिन इसी बीच लखनऊ की फ्रेंचाइजी को वेंकटेश और आवेश की एक रिल्स शेयर करने के कारण उनके ही कमेंट सेक्शन में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 01, 2022 • 01:12 PM

दरअसल, पिछले साल 4 दिसंबर को वेंकटेश अय्यर ने साथी खिलाड़ी आवेश खान के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस का वीडियो शेयर किया था। इस रिल में ये दोनों ही खिलाड़ी बिजली-बिजली सांग पर डांस स्टेप करते नज़र आ रहे थे। लेकिन अब लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इसी पुराने वीडियो को अपने अकाउंट से भी शेयर कर दिया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है 'एक दम बिजली प्रफॉर्मेंस।'

Trending

अब फैंस ने इस पोस्ट के नीचे लखनऊ की क्लास लगानी शुरू कर दी हैं, जिस वज़ह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'अभी जाग रहे हो ये वीडियो तो पुराना है।' वहीं एक यूजर ने कहा है 'अब लोग कहेंगे, अरे वेंकटेश तो केकेआर का है, तुम उसका वीडियो क्यो पोस्ट कर रहे हो?' एक अन्य यूजर ने लखनऊ को चोर ही बता दिया है और कहा कि 'चुरा लिया वीडियो, ये केकेआर और वेंकी ने शेयर किया था।'

बता दें कि इस पोस्ट पर बहुत से मजेदार कमेंट भी देखने को मिले हैं। एक यूजर ने चहल को टारगेट करते हुए कहा है 'अरे चहल ने सबको बिगाड़ दिया।' इसी के साथ एक यूजर ने कहा है कि 'श्रीलंका को पेलने के बाद अब रिल्स बनाने का समय है।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

गौरतलब है कि आईपीएल में मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बाएं हाथ के धाकड ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को पूरे 8 करोड़ रूपये में रिटेन किया था, वहीं पिछले साल दिल्ली के लिए जलवे बिखेरने वाले आवेश को 10 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Advertisement

Advertisement