7 सितंबर, क्वींस पार्क (CRICKETNMORE)। सीपीएल 2017 में इलिमिनेटर मैच में गयाना अमेजॉन वारियर्स और जमैका तलावा के बीच मैच में गयाना अमेजॉन वारियर्स के गेंदबाज अफगानिस्तान के राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की और हैट्रिक विकेट लेकर धमाल मचा दिया।
जिस वक्त जमैका तलावा बल्लेबाजी कर रही थी तो मैच के 15वें ओवर में राशिद खान का कमाल दिखा और लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर रिकॉर्ड बना लिया।
राशिद खान सीपीएल के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने हैट्रिक विकेट लिया। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
इस मैच में राशिद खान ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट निकले। राशिद खान ने जमैका तलावा के बल्लेबाज आंद्रे मैक्कार्टी, जोनाथन फू और रॉवमैन पॉवेल को आउट कर हैट्रिक विकेट चटकाने में सफलता पाई। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें