साउथ अफ्रीका में SA20 का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते शनिवार, 27 दिसंबर को जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) के कैरेबियाई ऑलराउंडर अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के खिलाफ अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही महफिल लूट ली। गौरतलब है कि इस 32 साल के ऑलराउंडर पर सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने खूब भरोसा दिखाया है और उन्हें आईपीएल (IPL 2026) के आगामी सीजन के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की रिप्लेसमेंट के तौर पर भी खरीदा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि अकील हुसैन ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ सेंचुरिन में हुए मुकाबले में पहले अपनी बैटिंग से धमाल मचाया और नंबर-8 पर खेलते हुए 10 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के ठोककर नाबाद 22 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि वो यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने टीम के लिए तीन ओवर गेंदबाज़ी करके सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट भी अपने खाते में डाला। उन्होंने किसी ऐसे वैसे खिलाड़ी का विकेट नहीं लिया, बल्कि कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ विल स्मीड जो कि मैदान पर पूरी तरह सेट थे और 34 रन बना चुके थे, उन्हें बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अकील हुसैन की लोअर ऑर्डर में बैटिंग की क्षमता और किसी भी ओवर में गेंदबाज़ी करने की काबिलियत को ध्यान में रखकर चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले उन पर बड़ा दांव लगाया है और उन्हें मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी स्क्वाड में जोड़ा है। गौरतलब है कि CSK के सबसे बड़े ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अब टीम से अलग हो गए हैं, ऐसे में कई दिग्गजों का मानना है कि अकील हुसैन को सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा की कमी को भरने के लिए ही अपनी टीम में चुना है। ये कैरेबियाई खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की ही तरह निचले क्रम में बैटिंग और पूरे चार ओवर डालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकता है।