साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन (Dale Steyn) ने आईपीएल को लेकर बयान दिया था जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होने के बाद स्टेन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसपर रिएक्ट भी किया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि स्टेन आईपीएल से नहीं बल्की उसकी चकाचौंध से दुखी थे।
फैंस लगातार यह सोच रहे हैं कि अब स्टेन को आईपीएल नहीं खेलना है इसलिए उन्होंने पाकिस्तान में जाकर इंडियन प्रीमियर लीग की बुराई की है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आईपीएल खेलने के दौरान भी स्टेन आईपीएल की चकाचौंध से दुखी नजर आए थे। अगर हम उनके पिछले सालों के पोस्ट उठाकर देखें तो हमें पूरा मामला समझ में आ जाएगा।
डेल स्टेन ने आईपीएल खेलने के दौरान कई साल पहले ट्वीट कर लिखा था, 'आईपीएल आ चुका है! हर रात फंक्शन होगा और दिन के सुबह 8 बजे फोटोशूट। केवल 3 घंटे सोना होगा पूरी तरह से तबाही। यह काफी दिनों तक चलने वाला है।' इसके अलावा उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा था, 'एक और फोटोशूट शुरू हो गया है। समझ नहीं आता कि आईपीएल में मैं एक क्रिकेटर हूं या फिर मॉडल।'
