Advertisement
Advertisement
Advertisement

BBL: डेनियल क्रिश्चियन ने बयां किया दुख, कहा फाइनल से पहले हमारे पास नहीं है 11 फिट खिलाड़ी, डी विलियर्स और जोफ्रा ने किया रियेक्ट

BBL 2021-22: बिग बैश लीग का फाइनल मैच सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले सिडनी सिक्सर्स की टीम काफी बड़ी मुश्किल में नज़र आ रही है। जिसका खुलासा खुद सिडनी टीम के

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 27, 2022 • 14:44 PM
BBL: डेनियल क्रिश्चियन ने बयां किया दुख, कहा फाइनल से पहले हमारे पास नहीं है 11 फिट खिलाड़ी, डी विलि
BBL: डेनियल क्रिश्चियन ने बयां किया दुख, कहा फाइनल से पहले हमारे पास नहीं है 11 फिट खिलाड़ी, डी विलि (Image Source: Google)
Advertisement

BBL 2021-22: बिग बैश लीग का फाइनल मैच सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले सिडनी सिक्सर्स की टीम काफी बड़ी मुश्किल में नज़र आ रही है। जिसका खुलासा खुद सिडनी टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी डेनियल क्रिश्चियन ने किया है। जिस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने रियेक्ट भी किया है।

दरअसल सिडनी सिक्सर्स के इस खिलाड़ी ने ट्वीट करते हुए अपने साथी खिलाड़ी से मदद मांगी हैं उन्होंने कहा है "मेलबर्न में किसी को भी बोलो जो कल रात क्रिकेट मैच खेलना चाहता है। मेरी टीम 11 कोविड फ्री खिलाड़ी और फिट प्लेयर्स के लिए संघर्ष कर रही है। कल 6:30 बजे मेलबर्न स्टेडियम में वॉर्म अप शुरू होगा। इसके बाद संभावित रूप से बड़े कप में मुफ्त बियर मिलेगी। उत्सुक खिलाड़ी डीएम करे। टेस्ट खिलाड़ियों की जरूरत नहीं है।"

Trending


डेनियल क्रिश्चियन के इस ट्वीट से ये साफ है कि सिडनी की टीम फाइनल मैच तक तो पहुंच गई है लेकिन उनके पास फाइनल मैच में उतारने के लिए 11 फीट खिलाड़ी नहीं है। जिस वजह से टीम को टूर्नामेंट के फाइनल बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। डेनियल क्रिश्चियन के इस ट्वीट पर एबी डी विलियर्स और जोफ्रा आर्चर ने रिप्लाई किया है। डी विलियर्स ने ट्वीट कर कहा है कि "मैं उत्सुक हूं अगर आप गारंटी दे सके कि मुझे चार ओवर मिलेंगे?" वहीं आर्चर ने सवाल करते हुए पूछा है कि "क्या मुझे इसके लिए कुछ भुगतान करना पड़ेगा?"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेले गए प्लेऑफ मैच से पहले सिडनी सिक्सर्स के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और टीम के पास उनका कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं था ऐसे में टीम के असिस्टेंट कोच जे लैंटन को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement