Cricket Image for IPL 2023: गुजरात जायंट्स को लगा बड़ा झटका, ओपनिंग गेम से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबा (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टूर्नामेंट के ओपनिंग गेम से GT के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर बाहर हो चुके हैं। मिलर नेशनल ड्यूटी के कारण यह मैच मिस करेंगे।
डेविड मिलर ने खुद इस बात का खुलासा किया है। हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिलर ने कहा, 'गुजरात टाइंटस काफी अपसेट थे। अहमदाबाद में खेलना हमेशा एक बड़ी बात रही है और वो भी चेन्नई के खिलाफ। मैं इस मैच में ना खेल पाने से थोड़ा निराशा जरूर हूं, लेकिन इस वनडे सीरीज (SA vs NED) का महत्व देखते हुए मुझे इसमें हिस्सा लेने का फैसला लेना पड़ा। मैं आईपीएल का सिर्फ एक मुकाबला ही नहीं खेल पाऊंगा।'

