भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए बेताब हैं। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, जिस पर दीपक चाहर की भी निगाहें बनी हुई हैं। यह स्टार खिलाड़ी अपनी चोट से उभरने के बाद अब जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करता नज़र आएगा। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें दीपक चाहर की वापसी से बड़ा झटका लग सकता है।
हर्षल पटेल (Harshal Patel)
दीपक चाहर की टीम में शानदार वापसी हर्षल पटेल के लिए बड़ी समस्या का कारण बन सकती है। बता दें कि हर्षल पटेल टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में चुने जाने के बड़े दावेदार हैं, लेकिन अगर दीपक चाहर बेहतर फॉर्म में नज़र आते हैं तो सेलेक्टर्स उन्हें ही टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे क्योंकि यह खिलाड़ी बैट और बॉल दोनों से ही अच्छा योगदान कर सकता है।