Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी ने अजहरूद्दीन के भारतीय रिकार्ड की बराबरी

तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को हराकर महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान रहते हुए यहां एकदिवसीय

Advertisement
Mahendra Singh Dhoni
Mahendra Singh Dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 05:54 AM

नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.) । तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को हराकर महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान रहते हुए यहां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 90वीं जीत दर्ज करके मोहम्मद अजहरूद्दीन के भारतीय रिकार्ड की बराबरी की। धोनी की कप्तानी में भारत ने अब तक 161 मुकाबलों में 90 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 57 मैच भारत ने गंवाये हैं जबकि चार मैच टाई रहे और दस मैचों का परिणाम नहीं निकला। इस तरह से उनकी सफलता का प्रतिशत 60–92 है जो कि अजहरूद्दीन से बेहतर है जिनकी अगुवाई में भी भारत ने 90 मैच में जीत दर्ज की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 05:54 AM

अजहर ने हालांकि कुल 174 मैचों में टीम की अगुवाई की और इनमें से 76 मैचों में भारत को हार का सामना भी करना पड़ा। दो मैच टाई रहे जबकि छह मैचों का परिणाम नहीं निकला। इस तरह से अजहर का सफलता का प्रतिशत 54-16 बनता है। धोनी अगले मैच में श्रृंखला जीतने के साथ ही एकदिवसीय में भारत के सबसे सफल कप्तान बनने की कोशिश करेंगे लेकिन विश्व रिकार्ड अभी उनकी जद से काफी दूर है।

Trending

रिकी पोंटिंग की अगुवाई में आस्ट्रेलिया ने 165 एकदिवसीय में जीत दर्ज की जो रिकार्ड है। उनके बाद दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के ही एलन बोर्डर (107 जीत) का नंबर आता है। इंग्लैंड में हालांकि धोनी का कप्तानी रिकार्ड बेहतरीन है। उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में जो 24 मैच खेले उनमें से 16 में उसे जीत और पांच में हार मिली। दो मैच टाई रहे जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला। इंग्लैंड में धोनी की सफलता का रिकार्ड 73–91 है। वहीं, इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज इयान बेल ने एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक बार (16) रन आउट होने का नया रिकार्ड बनाया। पाल कोलिंगवुड और एलन लैंब अपने कॅरियर में 15–15 बार रन आउट हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement