Advertisement
Advertisement
Advertisement

Dwayne Bravo Six, MLC 2023: ड्वेन ब्रावो ने जड़ा मॉन्स्टर छक्का, 106 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद; देखें VIDEO

39 वर्षीय ड्वेन ब्रावो अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। इस टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में ब्रावो ने एनरिक नॉर्खिया को 106 मीटर का छक्का जड़ा।

Advertisement
Dwayne Bravo Six, MLC 2023: ड्वेन ब्रावो ने जड़ा मॉन्स्टर छक्का, 106 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद; देखें
Dwayne Bravo Six, MLC 2023: ड्वेन ब्रावो ने जड़ा मॉन्स्टर छक्का, 106 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद; देखें (Dwayne Bravo, MLC 2023)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 17, 2023 • 11:08 AM

Dwayne Bravo Six, MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) और टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के बीच सोमवार (17 जुलाई) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला गया था जिसे वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने सलामी बल्लेबाज़ मैट शॉर्ट (80) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 6 रनों से जीतकर अपने नाम किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 17, 2023 • 11:08 AM

यह मैच भले ही वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने जीता हो, लेकिन इसी बीच वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने जमकर सुर्खियां बटोरी। दरअसल, ब्रावो ने ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया। यहां ब्रावो के बैट से 39 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी निकली जिसके दौरान कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपनी इनिंग में 5 चौके 6 छक्के लगाए।

Trending

इतना ही नहीं, इसी बीच ब्रावो ने एक मॉन्स्टर छक्का भी जड़ा। ब्रावो के बैट से यह शॉट सुपर किंग्स की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिला। फ्रीडम के लिए यह ओवर गन गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर नॉर्खिया ने पिच पर जोर से गेंद को पटका, यहां ब्रावो ने अपने बाजुओं का दम दिखाया और खड़े-खड़े हवाई फायर करके टूर्नामेंट का अब तक का सबसे लंबा छक्का लगाकर गेंद को 106 मीटर की दूरी पर मैदान के बाहर भेज दिया। यही वजह है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि इस मैच में वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान मोइसेस हेंरीक्वेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में 163 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 6 रनों से गंवा बैठी।

Advertisement

Advertisement