England vs Australia 3rd Test, Dream 11 Team
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का तीसरा टेस्ट मुकाबला हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार (6 जुलाई) से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है, ऐसे में अब उनकी निगाहें हेडिंग्ले टेस्ट जीतकर सीरीज सील करने पर टिकी होंगी। वहीं इंग्लैंड की टीम तीसरा टेस्ट अपने नाम करके सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
इस मुकाबले में आप ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा पर दांव खेल सकते हैं। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज़ शानदार फॉर्म में हैं और अब तक एशेज सीरीज 2023 में 4 इनिंग में कुल एक शतक औऱ 2 अर्धशतक ठोक चुका है। उस्मान ख्वाजा ने 2 मैचों में 300 रन बनाए हैं, ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना अच्छा फैसला होगा। ख्वाजा के अलावा स्टीव स्मिथ पर भी दांव खेला जा सकता है। उपकप्तान के तौर पर आप जो रूट या बेन स्टोक्स को चुन सकते हैं।