Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs NZ: रिव्यू नहीं ले पाया बल्लेबाज, DRS ने दिया लाइव मैच में धोखा, देखें वीडियो

ENG vs NZ: टॉम ब्लंडेल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन Lbw आउट हो गए। टॉम ब्लंडेल चाहकर भी DRS नहीं ले सकते थे इसके पीछे की वजह हैरान कर देने वाली थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma June 24, 2022 • 16:45 PM
Cricket Image for Eng Vs Nz Tom Blundell Cant Review Because Drs Is Not Working
Cricket Image for Eng Vs Nz Tom Blundell Cant Review Because Drs Is Not Working (ENG vs NZ)
Advertisement

England vs New Zealand: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर गजब का नजारा देखने को मिला। इनफॉर्म कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल Lbw आउट हो गए। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन, वो चाहकर भी रिव्यू नहीं ले पाए। दरअसल DRS काम करना बंद कर दिया था जिसके चलते बल्लेबाज को निराशा से भरे मन के साथ पवेलियन लौटना पड़ा।

96वें ओवर की तीसरी गेंद पर ये वाक्या घटा। इंग्लिश गेंदबाज मैटी पोट्स की गेंद को खेलने में टॉम ब्लंडेल पूरी तरह से अचरज में नजर आए। गेंद बल्लेबाज के पैड से टकराई विपक्षी टीम ने अपील की और ऑनफील्ड अंपायर ने उंगली उठा दी। DRS उपल्बध नहीं था जिसके चलते बल्लेबाज को लौटना पड़ा।

Trending


पहली झलक में देखने पर ऐसा लग रहा था कि अगर DRS उपलब्ध होता और बल्लेबाज रिव्यू लेता तो शायद ऑनफील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ सकता था। आउट होने से पहले उन्होंने डेरियल मिचेल के साथ 120 रनों की साझेदारी की थी।

यह भी पढ़ें: लाहौर के बाजार में जूते बेच रहे हैं अंपायर असद रऊफ, कहा-'क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं'

वहीं अगर मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं। डेरियल मिचेल 83 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच के खाते में 2-2 विकेट आए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement