Advertisement
Advertisement
Advertisement

गांगुली,सचिन और लक्ष्मण की तिकड़ी पर फूटा टीम इंडिया के इस दिग्गज का गुस्सा

कोलकाता, 13 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति को लेकर किए गए ड्रामे के कारण निराश हैं। प्रसन्ना ने गुरुवार को यह

Advertisement
erapalli prasanna disappointed with cac on ravi shastri selection
erapalli prasanna disappointed with cac on ravi shastri selection ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 13, 2017 • 06:07 PM

कोलकाता, 13 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति को लेकर किए गए ड्रामे के कारण निराश हैं। प्रसन्ना ने गुरुवार को यह बात कही। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 13, 2017 • 06:07 PM

मंगलवार के दिन शाम को खबर आई की रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, लेकिन कुछ देर बाद बीसीसीआई ने कहा कि ऐसा कोई फैसला अभी तक नहीं लिया गया है। इसी दिन देर रात बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात पर मुहर लगा दी कि शास्त्री टीम के नए मुख्य कोच होंगे। साथ ही जहीर खान टीम के गेंदबाजी सलाहकार और राहुल द्रविड़ टीम के विदेशी दौरों पर (टेस्ट) पर टीम के बल्लेबाजी सलाहकार होंगे। 

Trending

सीएसी के रवैये से परेशान, प्रसन्ना ने कहा कि इस ड्रामे की जरूरत नहीं थी और सीएसी में शामिल सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस. लक्ष्मण की इस तिगड़ी को सीधे शास्त्री के नाम का ऐलान कर देना चाहिए था। 

प्रसन्ना ने आईएएनएस से कहा, "इस ड्रामे की कोई जरूरत नहीं थी। शास्त्री हमेशा से पहली पसंद थे।"  धोनी और युवराज 2019 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, रवि शास्त्री ने किया खुलासा

इस स्पिन दिग्गज ने कहा, "मैं सीएसी से निराश हूं। वह तीनों महान खिलाड़ी हैं उन्होंने कोच के नाम का ऐलान करने के लिए ज्यादा समय ले लिया। एक आम राय बनानी चाहिए थी। जो मैं पढ़ रहा हूं उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह तीनों एक फैसले पर नहीं पहुंचे और यह सब अंतिम समय पर हुआ।"

सोमवार को कोच पद के लिए इंटरव्यू हुए थे। उस दिन गांगुली ने कहा था कि सीएसी को कोच के नाम का ऐलान करने के लिए कुछ दिनों का समय चाहिए क्योंकि वह कप्तान विराट कोहली से बात करने के बाद यह फैसला लेना चाहते हैं। 

गांगुली ने कहा था कि "कोहली को भी समझने की जरूरत है कि कोच किस तरह काम करता है।"

प्रसन्ना ने कहा कि सीएसी को कोचिंग स्टाफ में अतिरिक्त नामों को बाहर रखना चाहिए थे इससे शास्त्री टीम मैनेजर बनकर रह गए हैं और कोच सिर्फ नाम है।   अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

उन्होंने कहा, "उनका काम टीम प्रबंधन का होगा। कोच सिर्फ एक शब्द है। यह सिर्फ टीम में एक पद है। मेरी नजर में कोच की जरूरत नहीं थी।"

उन्होंने कहा, "सीएसी जहीर और राहुल को और बेहतर पद दे सकती थी। मैं नहीं जानता कि संजय बांगर बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे या नहीं। जो काम अंत में उन्होंने किया है वो काम बीसीसीआई भी कर सकती थी। फिर सीएसी का क्या जरूरत ?"

प्रसन्ना ने कहा कि कप्तान को कोच चुनने का अधिकार होना चाहिए क्योंकि अंत में टीम का नेतृत्व उसी को करना है। 

प्रसन्ना ने कहा, "कप्तान पर टीम किस तरह खेलेगी इस बात की जिम्मेदारी होती है। वह इसके लिए जिम्मेदार होता है। मैदान पर वही फैसले लेता है, इसलिए उसकी बात सुननी चाहिए।"

Advertisement

TAGS
Advertisement