मैदान पर मैच, स्टैंड्स में रिंग, दिल्ली स्टेडियम में लड़के-लड़की के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल (Image Source: X)
IPL 2025 का 29वां मुकाबला मैदान के साथ-साथ स्टैंड्स में भी जबरदस्त एक्शन से भरा रहा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच तो था ही हाई-वोल्टेज, लेकिन दर्शकों के बीच जो हुआ उसने सबको चौंका दिया।
मैच के दौरान एक लड़का और लड़की अचानक ऐसे भिड़े कि स्टेडियम मानो कुछ देर के लिए बॉक्सिंग रिंग बन गया। वायरल वीडियो में दोनों एक-दूसरे को थप्पड़, घूंसे और यहां तक कि लातें तक मारते नजर आए। आस-पास बैठे दर्शक पहले तो हैरान रह गए, फिर कुछ लोग बीच-बचाव के लिए कूद पड़े। किसी ने पकड़कर अलग किया, तो किसी ने मोबाइल निकालकर वीडियो बना लिया – और बस, इंटरनेट पर मच गया बवाल।
यहां देखिए VIDEO:
No-Context Kalesh b/w a Girl and a Guy inside Arun Jaitley Stadium during MI vs DC match:
mdash; Ghar Ke Kalesh (gharkekalesh) April 14, 2025
pic.twitter.com/rFzLOOiEqk