Rohit Sharma (IANS)
मुंबई, 17 जुलाई| भारतीय टीम के क्रिकेटर रोहित शर्मा ने शुक्रवार को फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड को 34वां स्पेनिश लीग खिताब जीतने पर बधाई दी है। रियल मेड्रिड ने विलारियल को 2-1 से हरा ला लीग का खिताब सुनिश्चित कर लिया।
रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा, "झोली में एक और खिताब। इस मुश्किल समय में रियल मेड्रिड निश्चित तौर पर एक टीम की तरह उभरी। बधाई हो।"
उन्होंने कहा, "इस साल आखिरकार एक अच्छी खबर।"