Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL 2023 में नाइट राइडर्स को मिला पहला रेड कार्ड, ड्वेन ब्रावो को चुकानी पड़ी कीमत; देखें VIDEO

एसकेएन पैट्रियट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेले गए CPL 2023 के मुकाबले में पहली बार रेड कार्ड का इस्तेमाल हुआ।

Advertisement
CPL 2023 में नाइट राइडर्स को मिला पहला रेड कार्ड, ड्वेन ब्रावो को चुकानी पड़ी कीमत; देखें VIDEO
CPL 2023 में नाइट राइडर्स को मिला पहला रेड कार्ड, ड्वेन ब्रावो को चुकानी पड़ी कीमत; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 28, 2023 • 12:43 PM

Red Card In Cricket, CPL 2023: क्रिकेट के गेम में क्या आपने कभी रेड कार्ड का इस्तेमाल होते हुए देखा है। अगर नहीं, तो आपको CPL 2023 का 12वां मुकाबला देखना चाहिए था जो कि एसकेएन पैट्रियट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच वार्नर पार्क में खेला गया था। जी हां, इस क्रिकेट मुकाबले में पहली बार अंपायर ने रेड कार्ड का इस्तेमाल किया जिसका बैटिंग टीम को खूब फायदा मिला और नाइट राइडर्स के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 28, 2023 • 12:43 PM

दरअसल, एसकेएन पैट्रियट्स की इनिंग के 20वें ओवर के शुरू होने से पहले अंपायर ने बॉलिंग टीम यानी त्रिनबागो नाइट राइडर्स को रेड कार्ड दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलिंग टीम स्लो ओवर रेट की दोषी थी। ऐसे में कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली नाइट राइडर्स को अब आखिरी ओवर में 11 नहीं बल्कि 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग करनी पड़ी। पोलार्ड ने सुनील नारायण को बाहर भेजा। टीम के यह ओवर ड्वेन ब्रावो कर रहे थे और मैदान पर एक फील्डर कम होने का खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ा।

Trending

इस ओवर में विपक्षी टीम के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड ने ब्रावो को एक के बाद एक चार शानदार शॉट्स लगाए। रदरफोर्ड ने 3 चौके और एक छक्का जड़ा जिसके दम पर उनकी टीम को आखिरी ओवर से पूरे 18 रन मिल गए। गौरतलब है कि पोलार्ड CPL में इस्तेमाल किये जा रहे रेड कार्ड नियम से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए जिस पर उन्होंने मैच के बाद खुलकर अपने विचार भी रखे।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो एसकेएन पैट्रियट्स ने 20 ओवर में 178 रन बनाए थे जिसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम ने 17.1 ओवर में 180 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की।

क्या हैं CPL 2023 का रेड कार्ड नियम

यदि फील्डिंग टीम 18वें ओवर की शुरुआत में आवश्यक ओवर-रेट के पीछे है तो 30-यार्ड सर्कल के अंदर पांच खिलाड़ी रहेंगे।

यदि फील्डिंग टीम 19वें ओवर की शुरुआत में आवश्यक ओवर-रेट के पीछे है तो 30-यार्ड सर्कल के अंदर छह खिलाड़ी रहेंगे।

यदि फील्डिंग टीम 20वें ओवर की शुरुआत में आवश्यक ओवर-रेट से पीछे है तो मैदान पर केवल 10 खिलाड़ी और 30 गज के घेरे के अंदर छह खिलाड़ी रहेंगे।

Also Read: Cricket History

बल्लेबाजी टीम पर भी रेड कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर बल्लेबाजी टीम के कारण मैच धीमा हुआ है तो पहले उन्हें चेतावनी मिलेगी और फिर इसके बाद उन पर पांच रन की पेनल्टी भी लगाई जा सकती है।

Advertisement

Advertisement