Cricket Image for Former Indian Captain Ms Dhoni In Rashid Khan Superheroes List (Rashid Khan (Image Source: Google))
रााशिद खान के सुपरहीरो की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी का नाम भी शामिल है। राशिद खान ने अपनी लिस्ट में धोनी को चौथे नंबर पर रखा है। इसके अलाव राशिद की लाइफ के अन्य तीन सुपरहीरो में उन्होंने सबसे पहले खुदका नंबर 2 पर अपने पिता का और नंबर 3 पर अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को रखा है।
राशिद खान धोनी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। इस बात की झलक उनकी बल्लेबाजी में भी साफ झलकती है। राशिद खान को कई मौकों पर धोनी की ही तरह हेलीकॉप्टर शॉट मारते हुए देखा जा चुका है। वहीं आईपीएल के दौरान भी राशिद खान को कई मौकों पर धोनी के साथ देखा जा चुका है।
The Superheroes of Rashid Khan are:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2021
- himself
- His father
- Nabi
- MS Dhoni