कौन रहा टीम के साथ और किसे मिला एग्जिट? IPL 2026 के लिए सभी टीमों की रिटेन और रिलीज़ लिस्ट जारी, पूर (Image Source: X)
आईपीएल 2026 का रोमांच अभी से शुरू हो चुका है। शनिवार(15 नवंबर) को रिटेंशन विंडो बंद होने के साथ ही सभी टीमों ने अपनी-अपनी स्क्वॉड की पहली तस्वीर साफ कर दी है। इस बार ट्रेड्स, बड़े खिलाड़ियों के रिलीज़ और कुछ चौंकाने वाले फैसलों ने फैंस को पूरी तरह हैरान कर दिया।
सबसे ज्यादा चर्चा जिस डील की रही, वो थी संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स में जाना, जबकि दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान भेजा गया। यह ट्रेड सीजन का सबसे बड़ा मूव माना जा रहा है। वहीं कई टीमों ने बड़े नामों को रिलीज़ कर अपने पर्स को मजबूत रखा है ताकि ऑक्शन में टॉप पिक्स मिल सकें। अब नज़रें 16 दिसंबर अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन पर टिक गई हैं।
कौन टीम कितनी मजबूत दिख रही है और किसने किसे छोड़कर किसे रखा, यह रहा पूरा बड़ा अपडेट एक जगह।