Advertisement
Advertisement
Advertisement

Lanka Premier League के शेड्यूल की हुई घोषणा,पहले मैच में रसेल और मलिंगा की टीम होगी आमने-सामने

श्रीलंका में होने वाले पहले घरेलू टी-20 लीग यानि लंका प्रीमियर लीग के सभी मैचों की तारीख की घोषणा हो चुकी है।  शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर के आखिरी में शुरू होने वाले इस टी-20 लीग के सेड्यूल

Shubham Shah
By Shubham Shah October 23, 2020 • 19:25 PM
Lanka Premier League के मैचों की तारीख की हुई घोषणा, पहले मैच में  रसल और मलिंगा की टीम होगी आमने-सा
Lanka Premier League के मैचों की तारीख की हुई घोषणा, पहले मैच में रसल और मलिंगा की टीम होगी आमने-सा ()
Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने 21 नवंबर से शुरू होने जा रही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण के मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। लीग के पहले मैच में कोलंबो किंग्स का सामना सुरीयावेवा महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गॉल ग्लेडिएटर्स से होगा। टूर्नामेंट के दूसरे दिन कैंडी टस्कर्स का सामना जाफना स्टेलियंस से होगा जबकि हंबनटोटा में दंबुला हॉक्स का सामना कोलंबो किंग्स से होगा। लीग में हर दिन दो मैच खेले जाएंगे।

लीग के दो सेमीफाइनल और फाइनल कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 13 दिसंबर को खेला जाएगा जबकि 14 दिसंबर का दिन रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।

Trending


23 मैचों की एलपीएल लीग रांगिरी दंबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पाल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सुरीयावेवा महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी।

भारत के मनप्रीत गोनी और मनविंदर बिस्ला एलपीएल के पहले संस्करण का हिस्सा होंगे। गोनी और बिस्ला, दोनों भारतीयों को लीग की फ्रेंचाइजी कोलंबो किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है। 

इस टूर्नामैंट को लेकर श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ने कहा है कि भारत में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता के बाद उन्हें उम्मीद है यह लीग भी सफल होगा अथवा दुनियां भर में पसंद किया जाएगा। इस टूर्नामैंट को सफल बनाने के लिए  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका के युवा खेल मंत्रालय ने बहुत मेहनत की है और उन्होंने खिलाड़ियों की सुविधा से लेकर उनकी हर सुरक्षा तक के इंतजाम किये है। 

आइये नजर डालते  Lanka Premier League 2020 के पूरे कार्यक्रम पर :

  • 21 नवंबर: कोलंबो vs गाले (शाम 7:30 बजे)
  • 22 नवंबर: कैंडी vs जाफना (दोपहर 3 बजे),  कोलंबो vs दांबुला (शाम 7:30 बजे)
  • 23 नवंबर: कोलंबो vs गाले (3 बजे),  दांबुला vs जाफना (शाम 7:30 बजे)
  • 25 नवंबर: गाले vs दंबुला (3 बजे),  कोलंबो vs कैंडी (शाम 7:30 बजे)
  • 26 नवंबर: कैंडी vs जाफना (दोपहर 3 बजे),  दांबुला vs कोलंबो (शाम 7:30 बजे)
  • 28 नवंबर: जाफना vs कोलंबो (दोपहर 3 बजे),  कैंडी vs गाले (शाम 7:30 बजे)
  • 2 दिसंबर: कैंडी vs दांबुला (3 बजे),  जाफना vs गाले (7:30 बजे)
  • 3 दिसंबर: दांबुला vs गाले (3 बजे),  कैंडी vs कोलंबो (शाम 7:30 बजे)
  • 5 दिसंबर: जाफना vs कोलंबो (दोपहर 3 बजे),  गाले vs कैंडी (7:30 बजे)
  • 6 दिसंबर: दांबुला vs जाफना (शाम 7:30 बजे)
  • 9 दिसंबर: दांबुला vs कैंडी (3 बजे),  गाले vs जाफना (7:30 बजे)
  • 10 दिसंबर: पहला सेमीफाइनल (7:30 बजे)
  • 11 दिसंबर: दूसरा सेमीफाइनल (7:30 बजे)
  • 13 दिसंबर: फाइनल (7:30 बजे - रिजर्व डे 14 दिसंबर)


Cricket Scorecard

Advertisement