वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस टीम का रहेगा दबदबा
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच खेला जाता है तो दोनों देशों के फैंस का उत्साह एक अलग लेवल पर ही देखने को मिलता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच खेला जाता है तो दोनों देशों के फैंस का उत्साह एक अलग लेवल पर ही देखने को मिलता है। वहीं जब से वनडे वर्ल्ड कप का कार्यक्रम जारी हुआ है और इन दोनों देशों के बीच के मैच की तारीख 15 अक्टूबर का खुलासा हुआ है फैंस का उत्साह सोशल मीडिया पर देखते ही बनता है। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे है। वहीं अब इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने कहा है कि भारत का पलड़ा भारी रहेगा।
गांगुली ने कहा कि, "भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर काफी हाइप रहती है। लेकिन काफी समय से इसकी क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं रही क्योंकि भारत एकतरफा हुआ आया है। दुबई में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने संभवत: भारत को पहली बार हराया। भारतीय टीम टी20 वर्ल्डकप 2021 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी। भारत-पाकिस्तान मैच से कई बेहतर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होते हैं, क्योंकि इन दोनों के बीच क्वालिटी काफी बेहतर रहती है।" आपको बता दे कि वनडे वर्ल्ड कप के पिछले 7 एडिशन्स में अपने प्रबल विरोधी पाकिस्तान को हराया है। यह चीज भारतीय टीम के दबदबे को साफ दिखाता है।
Trending
वास्तव में, वनडे प्रारूप में, भारत ने 2010 के बाद से पाकिस्तान के चार की तुलना में 10 वनडे मैच जीते हैं। हालाँकि, पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर साबित कर दिया कि वे इस प्रारूप में भी अपने प्रबल विरोधियों को मात दे सकते हैं। वहीं भारत और पाकिस्तान के मैच हाई क्वॉलिटी वाले नहीं होते ये तो सब जानते हैं। कई ऐसे होंगे जो गांगुली की इस बात से सहमत नहीं है। वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस दौरे की शुरुआत 17 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगी। इस दौरे पर भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगा।