Advertisement

गौतम गंभीर ने शिखर धवन को दी बधाई, ट्रोलर्स बोले-'संजू सैमसन को भूल गए क्यों?'

Gautam Gambhir on Shikhar Dhawan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच गंभीर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिखर धवन...

Advertisement
gautam gambhir gets trolled by users after he congratulates shikhar dhawan on his century against ki
gautam gambhir gets trolled by users after he congratulates shikhar dhawan on his century against ki (Gautam Gambhir (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 21, 2020 • 05:33 PM

Gautam Gambhir on Shikhar Dhawan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच गंभीर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) द्वारा लगातार लगाए गए दूसरे शतक पर उन्हें बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। गौतम गंभीर ने धवन को बधाई देते हुए लिखा, 'IPL में बैक-टू-बैक 100 स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी! आगे बढ़ते रहो शिखर! गुड लक दोस्त।'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 21, 2020 • 05:33 PM

गौतम गंभीर के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स द्वार गंभीर को ट्रोल भी किया जा रहा है। नीरज नाम के एक यूजर ने गंभीर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'अब धवन भी गया। इस बधाई संदेश के बाद उससे भी रन नहीं बनेंगे।' अरुण ने लिखा, 'अब शिखर धवन का भी बैड लक शुरू हो जाएगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब आप संजू सैमसन को भूल गए क्यों?'

Trending

बता दें कि गौतम गंभीर ने संजू सैमसन, सूर्य कुमार यादव को भी शानदार खेल खेलने पर बधाई दी थी। इत्तेफाक़ से उसके बाद संजू सैमसन और सूर्य कुमार यादव की फॉर्म खराब हो गई। यूजर्स उसी चीज को लेकर गौतम गंभीर को ट्रोल कर रहे हैं कि अब शायद शिखर धवन को बधाई देने के बाद वह भी कहीं आउट ऑफ फॉर्म न हो जाएं।

शिखर धवन ने रचा इतिहास: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ 61 गेंदों पर 106 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। शिखर धवन आइपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो मैचों में दो शतक लगाए हैं। इससे पहले शिखर ने सीएसके के खिलाफ भी नाबाद शतक बनाकर टीम को जीताने में अहम योगदान दिया था।

Advertisement

Advertisement