Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs BAN: आगामी टेस्ट सीरीज में जायसवाल मैकुलम और स्टोक्स का तोड़ सकते है ये महारिकॉर्ड

19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है।

Advertisement
IND vs BAN: आगामी टेस्ट सीरीज में जायसवाल मैकुलम और स्टोक्स का तोड़ सकते है ये महारिकॉर्ड
IND vs BAN: आगामी टेस्ट सीरीज में जायसवाल मैकुलम और स्टोक्स का तोड़ सकते है ये महारिकॉर्ड (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 11, 2024 • 07:42 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितम्बर से होने जा रही है। इस सीरीज में युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ-साथ इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते है। इस साल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जायसवाल पथुम निसांका के रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है। निसांका इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 11, 2024 • 07:42 PM

यशस्वी ने इस साल खेले 6 टेस्ट मैचों में 74 की शानदार औसत से 740 रन बनाये है और 26 छक्के जड़े है। टेस्ट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामलें में न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम काबिज है। उन्होंने 2014 में खेले 9 मैचों में 3 छक्के जड़े थे। 22 साल के जायसवाल को मैकुलम के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 8 छक्कों की जरुरत है। वहीं अगर वो एक छक्का लगाते हैं तो वह इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के 26 छक्कों को पीछे कर देंगे। स्टोक्स ने 2022 में टेस्ट में 26 छक्के लगाए थे। 

Trending

बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने इस साल खेले 14 मैचों में 60.76 की औसत से 1033 रन अपने नाम किये हैं जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंका के पथुम निसांका से 102 रन पीछे हैं। निसांका के नाम 23 मैचों में 1135 रन दर्ज हैं। वहीं दूसरे स्थान पर श्रीलंका के ही कुसल मेंडिस काबिज है। उनके नामा 32 मैचों में 31.74 के औसत से 1111 रन दर्ज हैं। आपको बता दे कि निसांका और मेंडिस 18 सितंबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेंगे। यशस्वी इन दोनों को पीछे छोड़ने में सफल रहेंगे ये पूरी तरह इनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। 

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पहला मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा मैच 27 सितम्बर से ग्रीन पार्क, कानपुर में खेला जाएगा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Advertisement

Advertisement