WATCH: मार्क वुड ने गेंद से मचाई तबाही, 6 गेंदों में जायसवाल और गिल को किया आउट
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन मार्क वुड ने गेंद से जमकर तबाही मचाई। वुड ने सिर्फ 6 गेंदों में 2 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। भारत ने राजकोट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है जिसके बाद पहला सेशल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 25 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर रोहित शर्मा (52) और रविंद्र जडेजा (24) की नाबाद पारियों के दम पर 93 रन बना लिये हैं।
हालांकि, पहले सेशन में भारतीय टीम को युवा बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें थी लेकिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इन दोनों बल्लेबाजों को मार्क वुड ने सिर्फ 6 गेंदों के भीतर पवेलियन भेज दिया। सबसे पहले वुड ने पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी को स्लिप में कैच आउट करवाया।
Trending
इसके बाद वुड की रफ्तार भरी गेंद के सामने शुभमन गिल ने भी घुटने टेक दिए। भारतीय पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर गिल के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर बेन फोक्स ने आसान सा कैच पकड़कर गिल को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के विकेटों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Even if you are an Indian fan you need to appreciate Mark Wood's fiery Spell
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 15, 2024
Shubman Gill and Jaiswal have no answer against him. Brilliant Morning for England...!!#INDvENGpic.twitter.com/u4iFXA3QQ9
वहीं, इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।