IND vs SA: मार्करम को बोल्ड आउट कर कुलदीप यादव ने दिलाई 2019 वर्ल्ड कप की याद, देखें VIDEO
IND vs SA: कुलदीप यादव ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच में क्लासिक गेंदबाजी करते हुए एडेन मार्करम का विकेट चटकाया। इस घटना का वीडियो देखकर आपको बाबर आजम के विकेट की याद आ जाएगी।
India vs South Africa, 1st ODI: कुलदीप यादव ने लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में गजब की गेंदबाजी की है। कुलदीप यादव ने अपना जादू बिखेरा और एडेन मार्करम का विकेट चटकाया। कलाई के स्पिनर ने एडेन मार्करम को असहज को असहज करते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
कुलदीप यादव ने ठीक इसी तरह 2019 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेले गए मैच में बाबर आजम को आउट किया था। मार्करम को चकमा देने के बाद, कुलदीप एक क्लासिल लेग-ब्रेक का सहारा लिया। ऑफ के बाहर लैंथ पर पिच हुई बॉल मार्करम को छकाने में कामयाब रही।
Trending
That ball from Kuldeep Yadav reminded us of... dismissal babar Azam #INDvSA #kuldeepyadav pic.twitter.com/9vUQa20c0g
— (@HIT_071845) October 6, 2022
बल्ले और पैड के बीच गैप बना और बैटर का ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 25 ओवर में 134 रन बना लिए हैं। शार्दुल ठाकुर ने 5 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके हैं।
Kuldeep Yadav's sensational delivery to Babar Azam in #CWC19#INDvPAK | #TeamIndia pic.twitter.com/4CgzDaJsCf
— Aman (@Amanception) October 6, 2022
Absolute Beaut!@imkuldeep18 gets Aiden Markram out with a ripper! #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
Follow the match https://t.co/d65WZUUDh2
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia. pic.twitter.com/KMajjtsA67
यह भी पढ़ें: इस बार पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप जीतने जा रहा है: रमीज राजा
वहीं रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया है। टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। रुतुराज गायकवाड़ को पहले वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का मेन स्कवॉड रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है।