Advertisement
Advertisement
Advertisement

15 जनवरी का मतलब विराट कोहली की सेंचुरी, नहीं यकीन तो खुद देख लो आंकड़े

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भी विराट कोहली ने शतक लगाकर अपने अंतर्राष्ट्रीय शतकों की गिनती को 74 तक पहुंचा दिया है और अब तो वो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 15, 2023 • 17:10 PM
Cricket Image for 15 जनवरी का मतलब विराट कोहली की सेंचुरी, नहीं यकीन तो खुद देख लो आंकड़े
Cricket Image for 15 जनवरी का मतलब विराट कोहली की सेंचुरी, नहीं यकीन तो खुद देख लो आंकड़े (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाज़ों ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर एक बार फिर से 350 से ऊपर का स्कोर टांग दिया। इस दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक भी लगाए लेकिन आप जानते ही हैं कि जब विराट कोहली शतक लगाते हैं तो किसी और की चर्चा हो ही नहीं सकती है।

पिछले चार मैचों में ये विराट का ये तीसरा शतक है और अब दुनिया का यही मानना है कि विराट कोहली अपने पुराने अवतार में वापस आ चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर विराट कोहली ने अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय शतकों की संख्या को 46 तक पहुंचा दिया है जबकि कुल मिलाकर उनके अंतर्राष्ट्रीय शतकों की गिनती 74 तक पहुंच चुकी है और अब ऐसा लग रहा है कि वो सचिन के 100 अंतर्राष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Trending


हालांकि, हम अगर उनके 46वें वनडे शतक की बात करें तो उनका ये शतक 15 जनवरी के दिन आया है और विराट कोहली जब-जब 15 जनवरी के समय मैदान पर उतरते हैं उनका बल्ला शतक से नीचे की बात ही नहीं करता है। ऐसा हम नहीं, ऐसा आंकड़े कह रहे हैं। जी हां, इससे पहले विराट कोहली 3 बार 15 जनवरी के दिन बल्लेबाज़ी के लिए उतरे थे और तीनों बार उन्होंने शतक ही जड़ा। इस दौरान विराट ने 15 जनवरी के दिन तीन बार वनडे में और एक बार टेस्ट में शतक जड़ा है।

Century in 2017, 2018, 2019 and 2023 on 15th January #ViratKohli pic.twitter.com/ts22MBtO4o

— Kumar Gourav (@TheKumarGourav) January 15, 2023

Also Read: LIVE Score

इसलिए हम कह सकते हैं कि विराट के लिए 15 जनवरी का दिन बहुत खास है और अगर भविष्य में किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 15 जनवरी को हुआ और भारत फाइनल में हुआ तो यकीन मानिए विरोधी टीमें विराट कोहली से कांपती दिखेंगी। अगर इस मैच की बात करें तो विराट कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर फिर से रहम नहीं दिखाया और मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। विराट कोहली ने शतक लगाने की जो रफ्तार पकड़ी है, अब वो धीमी होती नहीं दिख रही है ऐसे में अब फैंस यही चाहते हैं कि वो सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ें।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement