'गरीबों का सस्ता वाला बेन स्टोक्स', फ्लॉप होने के बाद ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 19 रन बनाए और अपना विकेट
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर फैंस को निराश किया है। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 19 रन बनाए और अपना विकेट गंवा दिया।
हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद फैंस का गुस्सा फूटा है। एक यूजर ने हार्दिक पांड्या को ट्रोल करते हुए लिखा, 'गरीबों का सस्ता वाला बेन स्टोक्स। इसे ड्रॉप कर देना चाहिए। ये गेंदबाजी नहीं कर सकता। ये बल्लेबाजी नहीं कर सकता।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हार्दिक पांड्या को बहुत मौके मिल चुके हैं। अब इन्हें टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए और नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।'
Trending
Garibon ka sasta vala Ben Stokes should be dropped now.
— Abba Dabba Jabba (@WittyAbuser) July 23, 2021
He can't bowl. He can't bat.
Only thing he can do is Ghapaa Ghap. @hardikpandya7 @chetans1987 @SGanguly99 @BCCI #SLvIND #INDvsSL #Cricket
It should be over for #Hardikpandya as he's been given too many chances and now he is just misusing those opportunities and playing too overconfidently there are many more like him@BCCI to take #Harshalpatel into consideration
— Vigilante (@mrvigilantee) July 23, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हार्दिक पांड्या भैया क्या सी टीम बनाकर दें तब तुम खेलोगे।' एक ने लिखा, 'टीम इंडिया को अब एक नए तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश करना चाहिए। अब वक्त आ गया है कि हार्दिक पांड्या को टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए।' वहीं अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम इस मुकाबले में 6 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।
Bhaiya @hardikpandya7 ab kya c team bna k dein? Tab kheloge?
— Ankit R. Saxena(@theSoldMonk) July 23, 2021
Just wanna thanks Hardik Pandya for being best all rounder of all time #INDvSL pic.twitter.com/ffRFLYgLhR
— jay aswani (@jay_aswani111) July 20, 2021
इन 6 बदलावों में टीम इंडिया के लिए 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो डेब्यू कर रहे हैं। संजू सैमसन, नितीश राना, चेतन सकारिया, के गौथम, राहुल चाहर टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए हैं। बारिश के चलते इस मैच को 47 ओवर का कर दिया गया है।