Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका ए को 164 रनों पर किया ढेर,शुभमन गिल ने जड़ा नाबाद अर्धशतक

तिरुवनंतपुरम, 9 सितम्बर | शार्दुल ठाकुर और कृष्णप्पा गौतम के तीन-तीन विकेटों की मदद से इंडिया-ए ने यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को साउथ अफ्रीका-ए को...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 09, 2019 • 22:56 PM
Shubman Gill
Shubman Gill (Twitter)
Advertisement

तिरुवनंतपुरम, 9 सितम्बर | शार्दुल ठाकुर और कृष्णप्पा गौतम के तीन-तीन विकेटों की मदद से इंडिया-ए ने यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को साउथ अफ्रीका-ए को उसकी पहली पारी में 164 रन पर ढेर कर दिया। इंडिया-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 129 रन बना लिए हैं।

स्टम्प के समय कप्तान शुभमन गिल 108 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 66 और अंकित बावने 23 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे। रुतुराज गायकवाड ने 49 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 30 और रिकी भुई ने 48 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रनों का योगदान दिया।

Trending


साउथ अफ्रीका-ए की ओर से लुंगी नगिदी और मार्को जेंसन ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, मेहमान साउथ अफ्रीका-ए की टीम 51.5 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए मार्को जेंसन ने सर्वाधिक नाबाद 45 रन बनाए। उनके अलावा डेन पीट ने 33, वियान मुल्डर ने 21 और जुबेर हमजा ने 13 रनों का योगदान दिया।

इंडिया-ए की ओर से शार्दुल और गौतम के तीन-तीन विकेटों के अलावा शहबाज नदीम ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement