Advertisement
Advertisement
Advertisement

डी विलियर्स की बल्लेबाजी के मुरीद हुए रवि शास्त्री, कहा-'आपको रिटायरमेंट से वापस आना होगा'

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम को आईपीएल के 28वें मुकाबले में  82 रनों से करारी शिकस्त दी है। आरसीबी के बल्लेबाज ए बी डी विलियर्स...

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 13, 2020 • 13:31 PM
India head coach Ravi Shastri wants RCB batsman AB de Villiers to step out of retirement in hindi
India head coach Ravi Shastri wants RCB batsman AB de Villiers to step out of retirement in hindi (Ravi Shastri And AB de Villiers)
Advertisement

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम को आईपीएल के 28वें मुकाबले में  82 रनों से करारी शिकस्त दी है। आरसीबी के बल्लेबाज ए बी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने मैच के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदो पर 73 रनों की पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए डी विलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

डी विलियर्स ने अपनी इस पारी से सभी का दिल जीत लिया। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भी डी विलियर्स की इस धामकेदार पारी के मुरीद नजर आए और उन्होंने ट्वीट कर डी विलियर्स से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए कहा। रवि शास्त्री ने ट्वीट कर लिखा, 'कल मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ वह अवास्तविक था। ए बी डी विलियर्स आपको रिटायरमेंट से वापस आना होगा और दोबारा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना होगा। आपकी वापसी से यह खेल और बेहतर होगा।' 

Trending


डीविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा: डीविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था। डीविलियर्स ने अपने शानदार करियर के दौरान साउथ अफीका के लिए 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। डी विलियर्स ने टेस्ट में 191 पारियों के दौरान 50 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 53 से अधिक की औसत से 218 पारियों में उन्होंने 9677 रन बनाए हैं।

आईपीएल सीजन 13 में आरसीबी की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। आरसीबी की टीम 7 मैचों में 5 जीत के तीसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के भी 7 मैचों में 10 ही अंक हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को अपना अगला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 15 अक्टूबर को खेलना है। पंजाब की टीम 7 मैचों में 1 जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।


Cricket Scorecard

Advertisement