Ind VS Aus: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। आईपीएल सीजन 13 में पंत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था जिसका खामियाजा उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 और एकदिवसीय मैचों से बाहर होकर उठाना पड़ा है। हालांकि पंत टेस्ट टीम में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत का बचाव किया है। पंत के बारे में सवाल का जवाब देते हुए गांगुली ने PTI से कहा, 'आप चिंता मत करें। उनका बैट स्विंग वापस आ जाएगा। वह एक युवा खिलाड़ी हैं और हम सभी को उनका मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है। उन्हें जबरदस्त प्रतिभा मिली है। ऋषभ जल्द ही फॉर्म में लौट आएंगे।'
वहीं जब सौरव गांगुली से साहा और पंत को लेकर सवाल पूछा गया कि दोनों खिलाड़ियों में से किस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तरजीह दी जाएगी? इस सवाल का जवाब देते हुए गांगुली ने कहा, 'इन दोनों में से केवल एक खिलाड़ी खेल सकता है। जो बेहतर फॉर्म में होगा उसे ही मौका मिलेगा।'