Advertisement

2023 World Cup: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबला हो सकता है रिशेड्यूल, इस कारण 1 दिन पहले हो सकता है मैच

इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होना वाला मैच रिशेड्यूल हो सकता हैं।

Advertisement
2023 World Cup: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबला हो सकता है रिशेड्यूल, इस कारण 1 दिन पहले हो सकता है मैच
2023 World Cup: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबला हो सकता है रिशेड्यूल, इस कारण 1 दिन पहले हो सकता है मैच (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 26, 2023 • 01:27 PM

इस साल का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी द्वारा पिछले महीने ही मेगा इवेंट के शेड्यूल की घोषणा की गयी थी।  वहीं फैंस 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में  मेगा इवेंट में पाकिस्तान से होने वाले मैच का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि एक बड़ी खबर आ रही है कि इस मैच को रिशेड्यूल किया जा सकता है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 26, 2023 • 01:27 PM

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत बनाम पाकिस्तान मैच की तारीख बदली जा सकती है क्योंकि 15 अक्टूबर को 'नवरात्रि' का पहला दिन है, यह त्योहार विशेष रूप से गुजरात में रात भर गरबा डांस के साथ मनाया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सुरक्षा चिंताओं के कारण मैच को रिशेड्यूल करने की सलाह दी है। 

Trending

सोर्स ने बताया कि, "हमारे पास जो विकल्प हैं हम उन पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा। हमें सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जानकारी दी गयी है कि भारत बनाम पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल गेम से बचना चाहिए, जिसके लिए हजारों फैंस के अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है, और उन्हें नवरात्रि के कारण दिक्कत हो सकती हैं। 

यदि भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच को रिशेड्यूल किया जाता है तो यह फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि कई फैंस ने पहले ही भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि नॉन रेजिडेंट इंडियंस (NRIs) ने भी इस मैच के होने से पहले और बाद में होटल्स की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की है। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी मेजबानी स्थलों के सदस्यों को गुरुवार (27 जुलाई) को नई दिल्ली में मीटिंग के लिए इकट्ठा होने के लिए कहा है, जहां भारत-पाकिस्तान मैच पर फैसला लिया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि टूर्नामेंट के पहले मैच (इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में भी निर्धारित) के लिए टिकटों की बिक्री पर कोई अपडेट नहीं किया गया है। 

Advertisement

Advertisement