Advertisement

हेजल कीच के कारण टीम इंडिया में वापसी करेगें युवराज सिंह, जानिए ये खास वजह

1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के हरफनमौला खिलाडी में से एक युवराज सिंह ने अपनी नई पारी हेजल कीच के साथ शुरु कर दी है। युवराज सिंह की इस नई पारी के लिए पूरा क्रिकेट वर्ल्ड उनको मुबारकबाद दे

Advertisement
हेजल कीच के कारण टीम इंडिया में वापसी करेगें युवराज सिंह, जानिए ये खास वजह
हेजल कीच के कारण टीम इंडिया में वापसी करेगें युवराज सिंह, जानिए ये खास वजह ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 01, 2016 • 01:37 PM

1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के हरफनमौला खिलाडी में से एक युवराज सिंह ने अपनी नई पारी हेजल कीच के साथ शुरु कर दी है। युवराज सिंह की इस नई पारी के लिए पूरा क्रिकेट वर्ल्ड उनको मुबारकबाद दे रहा है। क्रिकेट फैन्स से लेकर क्रिकेट पंडित को अब उम्मीद है कि हेजल के युवराज के जिन्दगी में शामिल होने से क्रिकेट करियर भी संवरेगा और युवराज की लाइफ में लेडी लक काम करें और टीम इंडिया में युवराज सिंह की वापसी हो जाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 01, 2016 • 01:37 PM

युवी की शादी में नहीं पहुंचे सचिन तेंदुलकर और धोनी, कारण जानकर दंग रह जाएगें

आपको बता दें कि कई ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिनकी शादी होते ही उनका क्रिकेट करियर तेजी से आगे बढ़ा बल्कि फाइनेंस लेवल पर भी कई कारनामें हुए।

Trending

साक्षी और धोनी की शादी: आपको बता दें कि 4 जुलाई 2010 को धोनी ने साक्षी से शादी की। शादी के कुछ दिनों के बाद ही धोनी के साथ साक्षी का लेडी सक जुड़  गया और तुरंत ही फाइनेंस लेवल पर एक फर्म के साथ धोनी ने 210 करोड़ रूपये का करार कर दिया। इसके बाद धोनी के क्रिकेट करियर में भी अंतर आया और धोनी की कप्तानी में भारत की टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टेस्ट बनी।

VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया

महान कपिल देव की शादी रोमी भाटिया : कपिल और रोमी की शादी साल 1980 में हुई।  रोमी के आने से कपिल देव का क्रिकेट करियर काफी आगे बढ़ गया। इतना ही नहीं शादी के 3 साल बाद ही कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। कपिल देव के क्रिकेट करियर में रोमी का लेडी लक बड़ा काम आया।

BREAKING: क्रिकेट के भगवान सचिन ने खोया अपना सबसे बड़ा फैन, तेंदुलकर पर दुख का पहाड़ टूटा

अश्विन को मिला उनकी वाइफ प्रीति का साथ – भारत के महान स्पिन गेंदबाज में से एक अश्निन नेअपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायण से 13 नवंबर 2011 में की। प्रति से शादी होते ही अश्विन का क्रिकेट करियर तेजी से आगे बढ़ा। प्रीति के लेडी लक ने अश्निन के लिए बड़ा काम किया टेस्ट करियर के तीसरे ही टेस्ट मैच मे अश्विन ने शतक जमाकर इतिहास लिख दिया। उसके बाद से अश्विन ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी

अब जब युवी को भी हेजल कीच का साथ मिल चुका है तो क्रिकेट फैन्स कयास लगा रहे हैं कि हेजल कीच के लेडी लक के कारण युवराज का क्रिकेट करियर फिर ने नई उंचाईयों पर पहुंचेगा।

CRICKETNMORE की पूरी टीम युवराज और हेजल कीच को शादी की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देती है।

IN PICS: युवराज सिंह की संगीत और मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे टीम समेत विराट कोहली, जरूर देखें

Advertisement

TAGS
Advertisement