1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के हरफनमौला खिलाडी में से एक युवराज सिंह ने अपनी नई पारी हेजल कीच के साथ शुरु कर दी है। युवराज सिंह की इस नई पारी के लिए पूरा क्रिकेट वर्ल्ड उनको मुबारकबाद दे रहा है। क्रिकेट फैन्स से लेकर क्रिकेट पंडित को अब उम्मीद है कि हेजल के युवराज के जिन्दगी में शामिल होने से क्रिकेट करियर भी संवरेगा और युवराज की लाइफ में लेडी लक काम करें और टीम इंडिया में युवराज सिंह की वापसी हो जाए।
युवी की शादी में नहीं पहुंचे सचिन तेंदुलकर और धोनी, कारण जानकर दंग रह जाएगें
आपको बता दें कि कई ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिनकी शादी होते ही उनका क्रिकेट करियर तेजी से आगे बढ़ा बल्कि फाइनेंस लेवल पर भी कई कारनामें हुए।
साक्षी और धोनी की शादी: आपको बता दें कि 4 जुलाई 2010 को धोनी ने साक्षी से शादी की। शादी के कुछ दिनों के बाद ही धोनी के साथ साक्षी का लेडी सक जुड़ गया और तुरंत ही फाइनेंस लेवल पर एक फर्म के साथ धोनी ने 210 करोड़ रूपये का करार कर दिया। इसके बाद धोनी के क्रिकेट करियर में भी अंतर आया और धोनी की कप्तानी में भारत की टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टेस्ट बनी।