VIDEO: रियान पराग ने खड़े-खड़े जड़ा 'Monster छक्का', टिम साउदी ने अगली गेंद पर लिया बदला (Image Source: Cricketnmore)
राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Tim Southee) ने सोमवार (2 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR के खिलाफ 12 गेंदों 19 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक चौका और दो छक्के जड़े। इसमें से एक छक्का पराग ने तेज गेंदबाज टिम साउदी (Riyan Parag) के ओवर में जड़ा, लेकिन दिग्गज ने अगली ही गेंद पर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
साउदी द्वारा डाले गए पारी के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पराग ने डीप स्कावयर लेग पर पर छक्का जड़ा जो दूसरे माले पर जाकर गिरा। यह छक्का 94 मीटर लंबा था। इस शॉट को देखकर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी निराश आए।
साउदी ने अगली गेंद शॉर्ट डाली, जिसपर पराग ने पुल शॉट खेला लेकिन ठीक से टाइम नहीं कर पाए। डीप मिड विकेट पर अनूकुल रॉय ने अपने बाईं तरफ जाकर बाउंड्री के करीब कैच पकड़कर पराग की पारी का अंत किया।