IPL 2022: गेंदबाज युजवेंद्र चहल (5/40) की हैट्रिक और बल्लेबाज जोस बटलर (103) के शानदार शतक की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात रन से हरा दिया। आरआर ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर और फिंच के बीच 107 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। मैच के 'प्लेयर ऑफ द मैच' युजवेंद्र चहल रहे। जीत के लिए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली ही गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में सुनील नरेन रन आउट हो गए। उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा गया था लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हेटमायर के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। उनके बाद आरोन फिंच क्रीज पर आए।
वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा के लिए पहला ओवर महंगा साबित रहा। श्रेयस अय्यर ने उनके ओवर में लगातार दो चौके लगाए और कुल 10 रन बटोरे। अपने पहले मैच में डेब्यू कर रहे गेंदबाज ओबेड मकॉय ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपने पहले ओवर में महज चार रन दिए।