आईपीएल 2022 के 26वें मुकाबले में एक बार फिर से डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला चला लेकिन जब लग रहा था कि वो एक बार फिर से विरोधी टीम से मैच छीन ले जाएंगे तभी आवेश खान ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। ब्रेविस ने आवेश खान की गेंद पर आउट होने से पहले उस ओवर में लगातार दो चौके भी लगाए थे लेकिन आखिरकार इस लड़ाई में आवेश की जीत हुई।
आउट होने से पहले ब्रेविस ने सिर्फ 13 गेंदों में 31 रन बना दिए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी शामिल था। हालांकि, वो जिस गेंद पर आउट हुए उस पर भी चौका लग सकता था लेकिन आवेश की फुलटॉस पर वो दीपक हुड्डा को आसान सा कैच थमा बैठे और जैसे ही दो चौके खाने के बाद आवेश ने ब्रेविस को पवेलियन भेजा, वैसे ही वो शेर की तरह दहाड़ते दिखे।
मानो आवेश की ये दहाड़ कह रही थी कि ये जंग वो जीत चुके हैं। इन दोनों के बीच इस टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर रोहित शर्मा ने टीम को खराब शुरुआत दी और वो सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने।