IPL 2022: आरसीबी ने एलिमिनेटर में लखनऊ को 14 रन से हराया, तूफानी शतक ठोककर रजत पाटीदार बने जीत के ही (Image Source: BCCI)
रजत पाटीदार ( Rajat Patidar) के तूफानी अर्धशतक के दम पर रॉयल चैलेंजर्स (RCB) बैंगलोर ने बुधवार (25 मई) ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 14 रनों से हरा दिया। अब बैंगलोर की टीम 27 मई दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स की टीम से भिड़ेगी।
बैंगलोर की जीत के हीरो रहे पाटीदार ने 54 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन बनाए। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने नाबाद 37 रन और विराट कोहली ने 25 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत बैंगलोर ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
शानदार बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।